मुंबई

Mumbai: NCB की बड़ी करवाई, अंतरराष्ट्रीय ड्रग सिंडिकेट सरगना की 10 करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त

नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) मुंबई ने थाईलैंड स्थित एक अंतरराष्ट्रीय ड्रग सिंडिकेट के सरगना की 10 करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त की है। 31 जनवरी को कोकीन, मारिजुआना और कैनाबिस गमी की बड़ी खेप जब्त कर चिंचकर समेत नौ लोगों को गिरफ्तार किया गया था। जांच में पता चला कि यह सिंडिकेट मुंबई में कोकीन की तस्करी के साथ-साथ विदेशों तक ड्रग सप्लाई करता था।
ncb seized 10 crore property of drug kingpin

जनवरी में हुई थी आरोपी की गिरफ्तारी (सांकेतिक तस्वीर | PTI)

Mumbai News: नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (मुंबई) ने कोकीन और अन्य नशीले पदार्थों की तस्करी के आरोप में गिरफ्तार थाईलैंड स्थित सिंडिकेट के सरगना नवीन चिंचकर की 10 करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त की है। इन संपत्तियों में नकदी, महाराष्ट्र भर में पांच अचल संपत्तियां और 15 बैंक खाते शामिल हैं।

31 जनवरी को, एनसीबी अधिकारियों ने 11.540 किलोग्राम कोकीन, 4.9 किलोग्राम मारिजुआना और 5.5 किलोग्राम कैनाबिस गमी भी जब्त कीं, जिसके बाद चिंचकर सहित नौ लोगों को गिरफ्तार किया गया। NCB के मुताबिक,नवीन चिंचकर कोकीन और अन्य नशीले पदार्थों की तस्करी में संलिप्त पाया गया था और विदेश से गतिविधियों को अंजाम दे रहा था।

NCB के जारी किए गए कुर्की आदेश की पुष्टि SAFEMA और NDPS अधिनियम के अंतर्गत सक्षम प्राधिकारी एवं प्रशासक के कार्यालय ने की है। नवीन चिंचकर और उनके सहयोगी धीरज चिंचकर की जब्त संपत्तियों में 15 बैंक खाते, नकदी और महाराष्ट्र के पांच जगहों पर स्थित अचल संपत्तियां शामिल हैं।

जानकारी के अनुसार, थाईलैंड में रहने वाला सरगना मुंबई में कोकीन भेज रहा था, जिसे बाद में अलग-अलग इलाकों में फैलाया जाता था। यही नहीं, इसकी तस्करी के तार विदेशों से भी जुड़े हैं। जांच के दौरान, इस अंतर्राष्ट्रीय ड्रग सिंडिकेट को संचालित करने वाले सरगना को मलेशिया से बाहर कर गिरफ्तार कर लिया गया। कई ड्रग सहयोगियों जैसे अवैध हवाला मैनेजर, ट्रांसपोर्टर, डिस्ट्रिब्यूटर, पेडलर और कई सहयोगियों को भी गिरफ्तार किया गया है।

यह मामला ड्रग तस्करी नेटवर्क की प्रभावी पहचान करने और ड्रग तस्करी से अर्जित धन से अर्जित संपत्तियों को जब्त करके उनके पूरे सिस्टम को बाधित करने की NCB की प्रतिबद्धता को दर्शाता है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। मुंबई (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

    अतुल सिंह author

    मैं अतुल सिंह,मैं 14 वर्षों से अधिक समय से टीवी पत्रकारिता में विभिन्न क्षेत्रों को खबरों को कवर करने वाला अनुभवी पत्रकार हूं। वर्तमान में Times Now ...और देखें

    End of Article

    © 2025 Bennett, Coleman & Company Limited