पटना

Bihar SIR: वोटर लिस्ट में नाम जुड़वाने का आज आखिरी दिन; चुनाव आयोग ने बताया, अबतक आए 29 हजार के आवेदन

चुनाव आयोग ने जानकारी दी है कि कुल 65 लाख नामों को मतदाता सूची से हटा दिया गया है। इनमें वे लोग शामिल हैं जिनकी या तो मृत्यु हो चुकी है, स्थायी रूप से किसी अन्य स्थान पर बस गए हैं या जिनके बारे में कोई जानकारी उपलब्ध नहीं है।
sir bihar news

65 लाख हटाए गए लोगों में से 29 हजार लोगों ने दिया आवेदन (सांकेतिक चित्र | PTI)

Bihar SIR Update: बिहार में इस वक्त चुनाव आयोग द्वारा चलाए जा रहे विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान (SIR) के तहत मतदाता सूची में बड़े बदलाव किए जा रहे हैं। आयोग ने शनिवार को जो आंकड़े जारी किए हैं, उनके अनुसार, एसआईआर ड्राफ्ट तैयार करते समय 65 लाख मतदाताओं के नाम वोटर लिस्ट से डिलीट किए गए थे। यह नाम मुख्य रूप से उन लोगों के थे जो या तो अब इस दुनिया में नहीं हैं, या स्थायी रूप से किसी अन्य स्थान पर चले गए हैं। कुछ ऐसे भी नाम थे जिनके बारे में आयोग को कोई जानकारी नहीं मिल सकी थी। अब, इन हटाए गए नामों में से करीब 29,872 लोगों ने अपने नाम दोबारा वोटर लिस्ट में जुड़वाने के लिए आवेदन दिया है।

इतना ही नहीं, इस अभियान के तहत 18 वर्ष या उससे अधिक आयु के लगभग 13.33 लाख नए मतदाताओं ने भी इनरॉलमेंट फॉर्म भरा है। इससे यह साफ होता है कि बिहार की जनता अब मतदाता सूची में अपनी उपस्थिति को लेकर अधिक सतर्क हो रही है।

चुनाव आयोग ने 24 जुलाई को आदेश जारी किया था कि राज्य के सभी 7.89 करोड़ पंजीकृत वोटरों को 25 जुलाई तक गणना प्रपत्र भरना होगा। इस प्रक्रिया के आधार पर ही 1 अगस्त को 7.24 करोड़ मतदाताओं की सूची जारी की गई। यानी करीब 65 लाख नामों को सूची से बाहर कर दिया गया।

आयोग ने पहले ही स्पष्ट कर दिया था कि यदि किसी व्यक्ति को यह लगता है कि उनका नाम बिना किसी उचित कारण के हटाया गया है, या उन्हें सूची में नाम जुड़वाना है या किसी जानकारी को लेकर आपत्ति है, तो वे 1 अगस्त से 1 सितंबर के बीच अपना दावा या आपत्ति दर्ज करा सकते हैं। यह प्रक्रिया ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों माध्यमों से चल रही है।

चुनाव आयोग ने पहली बार दावा और आपत्तियों की संख्या सार्वजनिक की है। अब तक कुल 29,872 दावे और 1,97,764 आपत्तियां प्राप्त हुई हैं। इनमें से 33,771 आपत्तियों का निपटारा आवेदन प्राप्त होने के सात दिनों के भीतर कर दिया गया है। इसके अलावा राजनीतिक दलों ने भी इस प्रक्रिया में सक्रिय भागीदारी दिखाई है। प्रदेश भर में कुल 1.60 लाख बूथ लेवल एजेंट (BLA) नियुक्त किए गए हैं, जिन्होंने अब तक कुल 103 आपत्तियां और 25 दावे दर्ज कराए हैं।

इस बीच, पटना जिले में जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी के निर्देश पर एक विशेष तीन दिवसीय अभियान चलाया जा रहा है, जो सोमवार तक चलेगा। इस अभियान के दौरान सभी मतदान केंद्रों पर सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक बीएलओ (Booth Level Officers) द्वारा मतदाताओं से फॉर्म 6, 7 और 8 के माध्यम से दावा-आपत्ति ली जा रही है। इसके लिए आयोग द्वारा निर्धारित दस्तावेजों की भी जांच की जा रही है।

जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया कि जिले के सभी 14 विधानसभा क्षेत्रों में 1 अगस्त से 1 सितंबर तक दावा-आपत्ति का कार्य जारी रहेगा। आयोग का उद्देश्य है कि कोई भी योग्य मतदाता सूची से बाहर न रह जाए और जो नाम गलत तरीके से जोड़े गए हों, उन्हें समय रहते हटाया जा सके।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। पटना (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

    Nishant Tiwari author

    निशांत तिवारी टाइम्स नाऊ नवभारत डिजिटल में सिटी डेस्क से जुड़े हुए हैं। पत्रकारिता के क्षेत्र में शुरुआती पड़ाव पर हैं, लेकिन समाजशास्त्रीय दृष्टिकोण ...और देखें

    End of Article

    © 2025 Bennett, Coleman & Company Limited