भारत बंद 9 जुलाई 2025: पटना, गया में कल स्कूल, बैंक और सरकारी दफ्तर पर क्या रहेगा असर? जानिए पूरी जानकारी

भारत बंद का पटना में क्या पड़ेगा असर (फोटो: Canva)
Bharat Band Patna News: केंद्र सरकार की कथित मजदूर-विरोधी और कॉरपोरेट समर्थक नीतियों के विरोध में देशभर में 9 जुलाई को 'भारत बंद' का आह्वान किया गया है। 10 केंद्रीय ट्रेड यूनियनों और उनके सहयोगी संगठनों की ओर से बुलाई गई इस हड़ताल में करीब 25 करोड़ कर्मचारियों के शामिल होने की संभावना है। इसका असर बैंकिंग, बीमा, डाक, परिवहन, कोयला खनन और निर्माण क्षेत्रों सहित कई प्रमुख सेवाओं पर पड़ने की आशंका जताई जा रही है, लेकिन बिहार पर इसका क्या असर होगा, आइए जानते हैं।
किन सेवाओं पर पड़ेगा असर?
हड़ताल में बैंक, बीमा, डाक सेवाएं, कोयला खनन, सरकारी निर्माण कार्य, सरकारी परिवहन सेवाएं और कई फैक्ट्रियों के कर्मचारी भाग लेंगे। इसके चलते कई बिहार के कई बड़े शहरों, मसलन पटना, गयाजी, भागलपुर में कई सरकारी सेवाएं बाधित हो सकती हैं।
अस्पताल, रेलवे, बाजार, मॉल, निजी कार्यालय और स्कूल कॉलेजों को इससे बाहर रखा गया है। लेकिन राजधानी पटना में नए ट्रैफिक नियम के विरोध में ऑटो संघ ने भी आज और कल, यानी 8 और 9 जुलाई को हड़ताल पर जाने का फैसला लिया था। जिसका असर ऑटो से स्कूल-कॉलेज जाने वाले छात्रों पर पड़ सकता है।
विपक्ष का भी समर्थन
इस हड़ताल को सिर्फ शहरी श्रमिकों का ही नहीं, बल्कि किसान संगठनों और ग्रामीण मजदूर यूनियनों का भी समर्थन मिल रहा है। इसी के साथ विपक्ष भी इसके समर्थन में है। राजद नेता तेजस्वी यादव ने कल कहा, “9 तारीख को राहुल गांधी और हम, दोनों मिलकर चक्का जाम करेंगे। बिहार में जिस तरह से गरीबों के अधिकार, मत का अधिकार छीनने की कोशिश की जा रही है। हम उनके हक के लिए चक्का जाम करेंगे और ट्रेड यूनियनों का भी पूरा साथ देंगे।”
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। पटना (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
निशांत तिवारी टाइम्स नाऊ नवभारत डिजिटल में सिटी डेस्क से जुड़े हुए हैं। पत्रकारिता के क्षेत्र में शुरुआती पड़ाव पर हैं, लेकिन समाजशास्त्रीय दृष्टिकोण ...और देखें

Aaj ka Mausam 13 September 2025 LIVE: बिहार में बारिश का अलर्ट, राजस्थान में गिरा पारा; जानें दिल्ली,लखनऊ, पटना, जयपुर... का मौसम

Delhi: शालीमार बाग के मैक्स अस्पताल को बम से उड़ाने की धमकी; पुलिस और दमकल विभाग मौके पर तैनात, जांच जारी

मथुरा में अवैध हथियारों के गढ़ का भंडाफोड़; देसी पिस्टल के साथ कच्चा माल जब्त, दिल्ली पुलिस को मिली कामयाबी

दिल्ली: हिंदुस्तानी दवाखाने पर लगाया 'आयुष्मान आरोग्य मंदिर' का बोर्ड, खड़ा हुआ विवाद

अवैध पार्किंग, अतिक्रमण और सफाई अभियान पर MCD लेगा एक्शन; नगर निगम की बैठक में FIR के निर्देश
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited