बिहार का मौसम 15-July-2025: बिहार में फिर मेहरबान हुआ मानसून, जारी हुए अलर्ट, कई दिनों के बाद आज झमाझम बरसेंगे बादल

बिहार में मान गया रूठा हुआ मानसून
Bihar Ka Mausam (बिहार में आज का मौसम कैसा रहेगा) 15-July-2025: बिहार में मानसून एक बार फिर सक्रिय हो गया है। सोमवार देर रात मुजफ्फरपुर में हुई जोरदार बारिश ने लोगों को भीषण गर्मी से राहत दी। करीब आधे घंटे तक चली बारिश से तापमान में गिरावट दर्ज की गई और मौसम सुहावना हो गया। वहीं, पटना स्थित मौसम विज्ञान केंद्र ने राज्य भर में भारी बारिश और वज्रपात को लेकर यलो अलर्ट जारी किया है।
कल कैसा रहा मौसम
14 जुलाई को सबसे अधिक तापमान पश्चिमी चंपारण में 36.7 डिग्री सेल्सियस, जबकि राजधानी पटना का तापमान 35.3 डिग्री सेल्सियस रहा। सबसे कम तापमान बांका में 30.4 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। वहीं, भागलपुर में सबसे अधिक 11.5 मिमी बारिश दर्ज की गई।
आज भारी बारिश की चेतावनी
मौसम विभाग के मुताबिक, आज यानी मंगलवार को दक्षिण बिहार के कई जिलों में भारी से अति भारी वर्षा और तेज आंधी-तूफान की आशंका है। गया, नवादा, शेखपुरा और जमुई जिलों में अति भारी वर्षा की चेतावनी दी गई है, जबकि पटना, नालंदा, जहानाबाद, अरवल, रोहतास और औरंगाबाद में भारी बारिश के साथ 30-40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चल सकती हैं। मौसम विभाग ने इन जिलों में रहने वाले लोगों से सावधानी बरतने और खुले स्थानों पर जाने से बचने की अपील की है।
इन इलाकों में भी आज बरसेंगे बादल
दक्षिण बिहार के अलावा राज्य के कुछ और जिलों में बारिश की संभावना है। सीवान, गोपालगंज, दरभंगा, मधुबनी, सुपौल, पूर्णिया, किशनगंज और कटिहार जैसे उत्तर और पूर्वी बिहार के जिलों में हल्की से मध्यम बारिश और वज्रपात की संभावना जताई गई है।
तापमान में उतार-चढ़ाव जारी
बीते कई दिनों बिहार का पारा चढ़ा, अब मौसम विभाग के मुताबिक, अगले कुछ दिनों में तापमान में 2 से 3 डिग्री की गिरावट दर्ज किए जाने की उम्मीद है। राज्य के उत्तर और दक्षिण-पूर्व इलाके के जिलों में कुछ जगहों पर तड़क-गरज और तेज हवा (30-40 किमी/घंटा) चलने की संभावना है। दक्षिण-पश्चिम एवं दक्षिण-मध्य भागों के जिलों के कुछ स्थानों पर चमक-गरज और आंधी चलने की संभावना को लेकर मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। पटना (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
निशांत तिवारी टाइम्स नाऊ नवभारत डिजिटल में सिटी डेस्क से जुड़े हुए हैं। पत्रकारिता के क्षेत्र में शुरुआती पड़ाव पर हैं, लेकिन समाजशास्त्रीय दृष्टिकोण ...और देखें

Aaj ka Mausam 13 September 2025 LIVE: बिहार में बारिश का अलर्ट, राजस्थान में गिरा पारा; जानें दिल्ली,लखनऊ, पटना, जयपुर... का मौसम

Delhi: शालीमार बाग के मैक्स अस्पताल को बम से उड़ाने की धमकी; पुलिस और दमकल विभाग मौके पर तैनात, जांच जारी

मथुरा में अवैध हथियारों के गढ़ का भंडाफोड़; देसी पिस्टल के साथ कच्चा माल जब्त, दिल्ली पुलिस को मिली कामयाबी

दिल्ली: हिंदुस्तानी दवाखाने पर लगाया 'आयुष्मान आरोग्य मंदिर' का बोर्ड, खड़ा हुआ विवाद

अवैध पार्किंग, अतिक्रमण और सफाई अभियान पर MCD लेगा एक्शन; नगर निगम की बैठक में FIR के निर्देश
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited