पटना

Purnia One Stop Center News: पीड़ित महिलाओं को एक ही छत के नीचे मिलेगा सभी सरकारी योजनाओं का लाभ और कानूनी सहायता

Mahaharnalaya, Purnia News Today: पूर्णिया समाहरणालय परिसर में एक वन स्टॉप सेंटर का निर्माण किया जाएगा, जहां पीड़ित महिलाओं को सरकार की विभिन्न सेवाएं एक ही स्थान पर उपलब्ध होंगी।
Crime Victims AI

पीड़ित महिलाओं के लिए बनेगा वन स्टॉप सेंटर (फोटो - AI Image)

Purnia News: पूर्णिया में एक वन स्टॉप सेंटर का निर्माण किया जाएगा, जिसका उद्देश्य हिंसा से प्रभावित महिलाओं को एक ही छत के नीचे विभिन्न सरकारी योजनाओं और कानूनी सहायता का लाभ प्रदान करना है। जिलाधिकारी अंशुल कुमार ने भूमि पूजन के बाद इस केंद्र के भवन निर्माण की शुरुआत की।

यह केंद्र महिलाओं को उनकी जाति, धर्म, वैवाहिक और शैक्षणिक स्थिति के बिना चिकित्सीय, कानूनी और मनोसामाजिक परामर्श उपलब्ध कराएगा। इससे पीड़ित महिलाओं को सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं और कानूनों का लाभ एक ही स्थान पर मिल सकेगा।

ये भी पढ़ें - देश के 5 सबसे सुरक्षित एयरपोर्ट कौन से हैं? जानें

वन स्टॉप सेंटर का निर्माण पहले अम्बेडकर छात्रावास के पास खेल मैदान में प्रस्तावित था, लेकिन छात्रावास के छात्रों के अनुरोध पर इसे समाहरणालय परिसर में स्थानांतरित किया गया। डीएम ने अनुमंडल पदाधिकारी को निर्देश दिया कि वे छात्रों से वार्ता कर उनके विचारों को सुनें और उसके बाद निर्णय लें।

इस वार्ता के बाद, छात्रों के अनुरोध को ध्यान में रखते हुए, वन स्टॉप सेंटर का निर्माण समाहरणालय परिसर में करने का निर्णय लिया गया। इस केंद्र के निर्माण से महिलाओं को आवश्यक सहायता और संसाधनों तक पहुंच प्राप्त होगी, जिससे उनकी सुरक्षा और कल्याण में सुधार होगा।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। पटना (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

Digpal Singh author

साल 2006 से पत्रकारिता के क्षेत्र में हैं। शुरुआत में हिंदुस्तान, अमर उजाला और दैनिक जागरण जैसे अखबारों में फ्रीलांस करने के बाद स्थानीय अखबारों और मै...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited