पटना

Patna Metro News: अब 15 अगस्त से शुरू नहीं होगी मेट्रो? नई संभावित तारीख भी जान लीजिए

पटना मेट्रो सेवा की शुरुआत अब 15 अगस्त को नहीं होगी। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की उपलब्धता के आधार पर उद्घाटन किसी अन्य तारीख पर होगा। पहले चरण में तीन स्टेशनों पर सेवा शुरू होगी। बारिश के कारण ट्रायल रन में बाधा आ रही है। तकनीकी तैयारियों और सुरक्षा की जांच के चलते उद्घाटन में देरी हो रही है।
Patna Metro Station Platform

पटना मेट्रो अब 15 अगस्त को शुरू नहीं होगी

पटना के लोगों को बड़ी ही बेसब्री से मेट्रो के चलने का इंतजार है। उनका यह इंतजार 15 अगस्त 2025 को खत्म होने वाला था, लेकिन अब पटनावासियों के वर्षों का इंतजार अभी और लंबा होने वाला है। शहर की भीड़भाड़ और ट्रैफिक की समस्याओं से परेशान पटनावासी उम्मीद लगाए बैठे थे कि 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर उन्हें 'एक नई आजादी' मेट्रो की सुविधा मिलेगी। लेकिन जैसे-जैसे यह तारीख नजदीक आई, खबरें आने लगीं कि मेट्रो की शुरुआत में देरी हो सकती है।

नगर विकास एवं आवास मंत्री जीवेश मिश्रा ने संकेत दिए कि अब यह बहुप्रतीक्षित सेवा 23 अगस्त को शुरू हो सकती है, बश शर्त यह है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को उस दिन समय हो। यह खबर सुनकर लोगों की उत्सुकता और भी बढ़ गई।

ये भी पढ़ें - इस साल पूरा हो जाएगा दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे का काम, जानें किस सेक्शन पर कितना काम बचा

पटना मेट्रो का प्रारंभिक कॉरिडोर लगभग 32 किलोमीटर लंबा है। शुरुआत में तीन स्टेशनों न्यू पाटलिपुत्र बस टर्मिनल, जीरो माइल और भूतनाथ के बीच ही सेवा शुरू की जाएगी। हालांकि, पांच स्टेशन तैयार हैं, लेकिन पहले चरण में तीन स्टेशनों तक ही मेट्रो चलाने की योजना है।

ये भी पढ़ें - ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेल प्रोजेक्ट पर ताजा अपडेट - जानें कितना हो गया काम, कितनी सुरंगें बननी अभी बाकी

20 जुलाई को पुणे से पटना पहुंचे मेट्रो रैक से ट्रायल रन किया जा रहा है, पर मानसून की बारिश इस प्रक्रिया में रोड़ा बन रही है। पटना मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन के अधिकारी दिन-रात तैयारियों में जुटे हैं। यात्रियों की सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए तकनीकी पहलुओं की जांच हो रही है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। पटना (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

Digpal Singh author

साल 2006 से पत्रकारिता के क्षेत्र में हैं। शुरुआत में हिंदुस्तान, अमर उजाला और दैनिक जागरण जैसे अखबारों में फ्रीलांस करने के बाद स्थानीय अखबारों और मै...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited