बस ढाई महीना और, पटना वासी इसी साल स्वतंत्रता दिवस पर करेंगे मेट्रो का सफर!

पटना में इसी साल चलेगी मेट्रो (फोटो -AI Image)
राजधानी दिल्ली सहित देश के कई शहरों में मेट्रो का नेटवर्क लगातार विस्तार ले रहा है। कई शहरों के लोग वर्षों से मेट्रो के सफर का आनंद ले रहे हैं। अब बारी बिहार की राजधानी पटना की है। पटना के लोगों के लिए खुशखबरी ये है कि उन्हें सी साल मेट्रो की सवारी करने का अवसर मिल सकता है। पटना मेट्रो के पहले चरण का काम पूरा होने के करीब है। आने वाले कुछ ही महीनों में पटना मेट्रो का ट्रायल रन और इनोग्रेशन हो सकता है।
बिहार के शहरी विकास मंत्री जीवेश मिश्रा ने निर्माणाधीन मेट्रो स्टेशनों और मेट्रो डिपो का दौरा कर निरीक्षण किया। जानकारी के पटना मेट्रो के पहले चरण का काम लगभग 90 फीसद पूरा हो चुका है।
ट्रायल रन कब शुरू होगा?
माना जा रहा है कि इसी महीने यानी जून में ही पटना मेट्रो के कोच यहां पहुंच जाएंगे। इसके बाद जुलाई में पटना मेट्रो का ट्रायल रन शुरू हो सकता है। पटना मेट्रो के पहले चरण में 6.63 किमी के एलिवेटेड कॉरिडोर का सिविल वर्क पूरा हो चुका है। अब ट्रैक बिछाने, सिग्नल सिस्टम के इंस्टॉलेशन का अंतिम कार्य किया जा रहा है।
ये भी पढ़ें - Gwalior-Agra Expressway: 88 किमी के ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे से आधे समय में होगा पूरा सफर
ये पांच स्टेशन तैयार
पटना मेट्रो के पहले चरण में जिन पांच स्टेशनों से होकर मेट्रो गुजरेगी वह सभी एलिवेटेड कॉरिडोर का हिस्सा हैं। सभी स्टेशनों के नाम यहां दिए जा रहे हैं -
- नया बस अड्डा (New ISBT)
- जीरा माइल (Zero Mile)
- भूतनाथ रोड (Bhootnath Road)
- खेमनिचक (Khemnichak)
- मलाही पकड़ी (Malahi Pakdi)
पटना मेट्रो का उद्घाटन कब होगा?
माना जा रहा है कि पटना मेट्रो का ट्रायल रन जुलाई 2025 में शुरू हो सकता है। अगर सब कुछ ठीक रहा तो अगस्त में इसे आम जनता के लिए खोला जा सकता है। रिपोर्टों के अनुसार पटना मेट्रो के उद्घाटन के लिए 15 अगस्त (स्वतंत्रता दिवस) तक का समय दिया गया है। पटना मेट्रो के पहले चरण में 6.63 किमी लंबा प्रायोरिटी कॉरिडोर बनाया जा रहा है, जिस पर पांच स्टेशन बनाए जा रहे हैं, जिनके बारे में हमने ऊपर बताया है। इस प्रायोरिटी कॉरिडोर पर पटना मेट्रो की स्पीड 80 किमी प्रति घंटे रखी जाएगी। हालांकि, शुरुआत में इसकी रफ्तार कम रखी जा सकती है।
ये भी पढ़ें - कानपुर मेट्रो का बदला समय, जानें अब रात को कब तक मिलेगी Metro
पटना मेट्रो डिपो
संपतचक, बैरिया चक में 76 कड़ की जमी पर पटना मेट्रो का डिपो बनाया जा रहा है, जिसका काम जारी है। यह मेट्रो डिपो, इस पूरे प्रोजेक्ट के लिए काफी अहम है। डिपो में दो वर्कशॉप बे होंगी और तीन इंस्पेक्श बे बनाई जा रही हैं। डिपो में 8 स्टैबलिंग बे और एक ऑटो-कोच वॉशिंग प्लांट भी होगा।
ये भी पढ़ें - फरीदाबाद के सबसे सस्ते इलाके, किराए पर रहने के लिए बेस्ट
डिपो में एडमिनिस्ट्रेटिव बिल्डिंग, ऑपरेशन कंट्रोल रूम और ट्रेनिंग सेंटर भी बनाया जा रहा है। इसके अलावा डिपो की बिजली की जरूरतों को पूरा करने के लिए 2500 KVA का ऑक्जिलरी सब स्टेशन भी बनाया जा रहा है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। पटना (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
साल 2006 से पत्रकारिता के क्षेत्र में हैं। शुरुआत में हिंदुस्तान, अमर उजाला और दैनिक जागरण जैसे अखबारों में फ्रीलांस करने के बाद स्थानीय अखबारों और मै...और देखें

Aaj ka Mausam 10 September 2025 LIVE: दिल्ली में थमा बारिश का दौर, यूपी-बिहार में जमकर बरसेंगे मेघ, जाने अपने शहर में मौसम का हाल

Baghpat News: बागपत में मां ने ली तीन बेटियों की जान, फिर किया सुसाइड, इस वजह से उठाया ये खौफनाक कदम

बिहार में बादलों की मेहरबानी, 38 जिलों में तेज हवाओं संग गिरेगा मूसलाधार पानी; 3 घंटे ठनका से बरतें सावधानी

Delhi-NCR Ka Mausam 10-Sep-2025: दिल्ली-एनसीआर में बारिश पर लगा फुल स्टॉप, अब झेलनी पड़ेगी गर्मी और उमस

UP Ka Mausam 10-Sep-2025: यूपी में उमस और गर्मी बढ़ी, कल से होगी राहत की बारिश, IMD ने जारी की चेतावनी
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited