• Welcome!

Logo

Login to get the latest articles, videos,
gallery and a lot more…

or continue with
  • email iconGoogle
  • email iconEmail
To get RegisteredSignup now
शहर

PM Modi Gujarat Visit: 5400 करोड़ की परियोजनाओं का लोकार्पण करेंगे प्रधानमंत्री; इलेक्ट्रिक गाड़ियों का हब बनेगा भारत

प्रधानमंत्री मोदी 25-26 अगस्त को गुजरात दौरे पर 5400 करोड़ की विकास परियोजनाओं का लोकार्पण करेंगे, जिनमें रेलवे, सड़क, ऊर्जा, शहरी विकास और डिजिटल गवर्नेंस से जुड़ी योजनाएं शामिल हैं। इस दौरान वो सुजुकी की पहली ग्लोबल इलेक्ट्रिक कार “ई-विटारा” को लॉन्च करेंगे। वे TDS बैटरी प्लांट का भी उद्घाटन करेंगे।

Follow
GoogleNewsIcon

Gujarat News: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आगामी 25 और 26 अगस्त को अपने दो दिवसीय गुजरात दौरे पर रहेंगे। इस वह दौरान भारत में बनी सुजुकी की पहली ग्लोबल बैटरी इलेक्ट्रिक कार “ई-विटारा” को हरी झंडी दिखाएंगे। यह कार 100 से अधिक देशों में निर्यात की जाएगी। इस पहल से भारत को सुजुकी का इलेक्ट्रिक वाहनों का वैश्विक मैन्युफैक्चरिंग हब बनाने की दिशा में मजबूती मिलेगी।

pm modi to inaugurate 5400 crore projects
Photo : PTI

भारत की पहली ग्लोबल इलेक्ट्रिक कार का होगा उद्घाटन (फाइल फोटो | PTI)

बैटरी उत्पादन में बड़ा कदम

गुजरात में ही प्रधानमंत्री TDS लिथियम-आयन बैटरी प्लांट में हाइब्रिड बैटरी इलेक्ट्रोड के लोकल प्रोडक्शन की भी शुरुआत करेंगे। यह प्लांट टोशिबा, डेंसो और सुजुकी का संयुक्त प्रोजेक्ट है। इससे देश में ग्रीन एनर्जी के लिए जरूरी बैटरियों का निर्माण अब 80% से अधिक घरेलू स्तर पर संभव हो सकेगा।

5400 करोड़ की परियोजनाओं का लोकार्पण

प्रधानमंत्री मोदी अहमदाबाद के खोडलधाम मैदान में 5400 करोड़ रुपये से अधिक की विकास परियोजनाओं का उद्घाटन, लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे। इन परियोजनाओं में शहरी विकास, ऊर्जा, सड़क और रेलवे से जुड़ी योजनाएं शामिल हैं।

रेलवे और परिवहन में बड़ा निवेश

रेलवे क्षेत्र में प्रधानमंत्री 1400 करोड़ रुपये की परियोजनाएं राष्ट्र को समर्पित करेंगे। इसमें महेसाणा-पालनपुर रेल लाइन का दोहरीकरण और कालोल-कडी-कटोसन रोड व बेछराजी-रानुज रेल लाइन का गेज परिवर्तन शामिल है। इसके अलावा नई पैसेंजर ट्रेन और कार लोडेड फ्रेट ट्रेन की शुरुआत भी की जाएगी।

सड़क और ऊर्जा परियोजनाओं से जुड़े कार्य

प्रधानमंत्री गुजरात में विरमगाम-खुड़ाद-रामपुरा रोड का चौड़ीकरण और अहमदाबाद-मेहसाणा रोड पर अंडरपास और रेलवे ओवरब्रिज जैसी परियोजनाओं की भी शुरुआत करेंगे। ऊर्जा क्षेत्र में 1000 करोड़ रुपये से अधिक की बिजली वितरण परियोजनाएं शुरू होंगी, जिससे राज्य के कई जिलों में बिजली आपूर्ति बेहतर होगी। अहमदाबाद में झुग्गी पुनर्विकास, सड़कों का चौड़ीकरण, और जल-सीवेज प्रबंधन की योजनाओं पर भी काम शुरू किया जाएगा। साथ ही, नया स्टांप और रजिस्ट्रेशन भवन और गांधीनगर में डेटास्टोरेज सेंटर का निर्माण डिजिटलगवर्नेंस को नई दिशा देगा।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। शहर (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

End of Article
भावना किशोर author

उत्तर प्रदेश के गोरखपुर मूल की भावना ने देश के प्रतिष्ठित संस्थान IIMC से 2014 में पत्रकारिता की पढ़...और देखें

Follow Us:
Subscribe to our daily Newsletter!
End Of Feed