रायपुर

छत्तीसगढ़ में हरित ऊर्जा और रेल नेटवर्क को नई उड़ान; UNECORAIL और ModernTech Corp. को दिया सीएम ने निवेश का आमंत्रण

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने अपने दक्षिण कोरिया दौरे के दौरान ModernTech Corp. और UNECORAIL को राज्य में निवेश और सहयोग के लिए आमंत्रित किया। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार की प्राथमिकताएं स्वच्छ ऊर्जा, सतत परिवहन और रेलवे नेटवर्क को मजबूत करना हैं। इस साझेदारी से छत्तीसगढ़ की ऊर्जा और लॉजिस्टिक्स अवसंरचना को नई गति मिलने की संभावना है।
Chhattisgarh Green Energy Investment

छत्तीसगढ़ में हरित ऊर्जा निवेश का आमंत्रण

Chhattisgarh Green Energy Investment: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने अपने दक्षिण कोरिया दौरे के दौरान ModernTech Corp., जो ग्रीन मोबिलिटी सॉल्यूशंस में अग्रणी कंपनी है, और रेल रखरखाव समाधानों की प्रमुख कोरियाई कंपनी UNECORAIL को छत्तीसगढ़ में निवेश और सहयोग के लिए आमंत्रित किया। मुख्यमंत्री ने बताया कि राज्य सरकार की प्राथमिकताएं स्वच्छ ऊर्जा को बढ़ावा देना, सतत परिवहन अधोसंरचना का विकास करना और रेलवे नेटवर्क को मजबूत बनाना हैं। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि इन दोनों कंपनियों के साथ साझेदारी से छत्तीसगढ़ की स्वच्छ ऊर्जा यात्रा और लॉजिस्टिक्स इंफ्रास्ट्रक्चर को नई गति मिलेगी। मुख्यमंत्री ने ModernTech Corp. को छत्तीसगढ़ में निवेश के लिए आमंत्रित करते हुए प्रदेश में अत्याधुनिक ईवी चार्जिंग मैन्युफैक्चरिंग यूनिट स्थापित करने का प्रस्ताव रखा। उन्होंने कहा कि यह परियोजना राज्य को स्वच्छ ऊर्जा और सतत परिवहन क्षेत्र में नई पहचान दिलाएगी।

ईवी चार्जिंग मैन्युफैक्चरिंग यूनिट

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री साय ने कहा कि राज्य सरकार की औद्योगिक नीति 2024–30 हरित ऊर्जा को बढ़ावा देने और कार्बन उत्सर्जन कम करने के लक्ष्यों के अनुरूप है। उन्होंने बताया कि छत्तीसगढ़ में ईवी चार्जिंग मैन्युफैक्चरिंग यूनिट की स्थापना से न केवल स्वच्छ ऊर्जा के लक्ष्यों को मजबूती मिलेगी, बल्कि जनता को आधुनिक और बेहतर परिवहन अवसंरचना भी उपलब्ध होगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि यह कदम भविष्य की पीढ़ियों के लिए स्वच्छ पर्यावरण सुनिश्चित करने में महत्वपूर्ण साबित होगा। उन्होंने यह भी जोर दिया कि इस निवेश से स्थानीय युवाओं के लिए व्यापक रोजगार अवसर सृजित होंगे, राज्य में हरित तकनीकी कौशल का विकास होगा और ग्रामीण-शहरी क्षेत्रों में सतत परिवहन नेटवर्क को गति मिलेगी। मुख्यमंत्री ने विश्वास जताया कि ModernTech Corp. का अनुभव और विशेषज्ञता छत्तीसगढ़ की ऊर्जा संक्रमण यात्रा को और तेज करेगी।

हरित ऊर्जा का राष्ट्रीय हब

कार्यक्रम में उपस्थित अधिकारियों ने बताया कि प्रस्तावित परियोजना से प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष रूप से हजारों लोगों को रोजगार मिलेगा और स्थानीय स्तर पर घटक निर्माण इकाइयों को भी बढ़ावा मिलेगा। इससे छत्तीसगढ़ हरित ऊर्जा के क्षेत्र में एक उभरता हुआ राष्ट्रीय हब बनने की दिशा में अग्रसर होगा। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने ModernTech Corp. के प्रतिनिधियों को आश्वस्त किया कि राज्य सरकार निवेशकों को हर संभव सहयोग प्रदान करेगी। उन्होंने कहा कि “प्रक्रियाओं को सरल और पारदर्शी बनाया गया है, ताकि निवेशक बिना किसी बाधा के अपने प्रोजेक्ट को शीघ्रता से क्रियान्वित कर सकें।” इसके अतिरिक्त, मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने दक्षिण कोरिया प्रवास के दौरान UNECORAIL के सीईओ डोंग पिल पार्क से भी मुलाकात की, जो कोरिया की अग्रणी रेल मेंटेनेंस समाधान प्रदाता कंपनी है। बैठक में मुख्यमंत्री और कंपनी के प्रतिनिधियों के बीच स्थानीय मैन्युफैक्चरिंग, तकनीकी हस्तांतरण और रेलवे अधोसंरचना विकास में सहयोग की संभावनाओं पर विस्तार से चर्चा हुई।

लॉजिस्टिक्स बैकबोन को सुदृढ़ बनाने की दिशा

मुख्यमंत्री साय ने कहा कि छत्तीसगढ़ की तेजी से बढ़ती औद्योगिक और लॉजिस्टिक जरूरतों को देखते हुए रेलवे क्षेत्र में अत्याधुनिक समाधान अत्यंत महत्वपूर्ण हैं। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि UNECORAIL के अनुभव और विशेषज्ञता राज्य के रेलवे नेटवर्क को मजबूत करने, रखरखाव को सुधारने और लॉजिस्टिक्स बैकबोन को सुदृढ़ करने में नई दिशा प्रदान करेगी। इससे न केवल औद्योगिक गतिविधियों को गति मिलेगी, बल्कि आम जनता को भी सुरक्षित और सुविधाजनक परिवहन सेवाएं उपलब्ध होंगी। मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि छत्तीसगढ़ की जनता की आकांक्षाओं को ध्यान में रखते हुए सरकार ने स्वच्छ ऊर्जा और सतत विकास को अपनी नीति का केंद्र बिंदु बनाया है। उन्होंने सभी निवेशकों से आग्रह किया कि वे छत्तीसगढ़ के विकास में साझीदार बनें और इस परिवर्तनकारी यात्रा में शामिल होकर राज्य को नए शिखरों तक पहुंचाएं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। रायपुर (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

    Nilesh Dwivedi author

    निलेश द्विवेदी वर्तमान में टाइम्स नाऊ नवभारत की सिटी टीम में 17 अप्रैल 2025 से बतौर ट्रेनी कॉपी एडिटर जिम्मेदारी निभाते हैं। उत्तर प्रदेश के महाराजगंज...और देखें

    End of Article

    © 2025 Bennett, Coleman & Company Limited