रायपुर

Chhattisgarh: सारंगढ़-बिलाईगढ़ को मिली 186 करोड़ के विकास कार्यों की सौगात, मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने किया लोकार्पण

मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिले में कुल 186 करोड़ रुपये के विकास कार्यों का लोकार्पण और भूमिपूजन किया, जिससे जिले के विकास को नई गति मिली है। उन्होंने जनसुविधाओं के विस्तार के लिए अतिरिक्त 13.40 करोड़ रुपये के नए कार्यों की भी घोषणा की। इस कार्यक्रम में विभिन्न जनप्रतिनिधि और अधिकारी भी मौजूद थे।
CM Vishnu Deo Sai Inaugurates Development Projects

मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने विकास परियोजनाओं का किया उद्घाटन

Sarangarh-Bilaigarh Development Projects: मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिले के सारंगढ़ स्थित शासकीय लोचन प्रसाद पांडे महाविद्यालय परिसर में आयोजित कार्यक्रम में 96 करोड़ रुपये के विकास कार्यों का लोकार्पण और 90 करोड़ रुपये के विकास कार्यों का भूमिपूजन किया, जिससे जिले को कुल 186 करोड़ रुपये के विकास कार्यों की सौगात मिली। साथ ही, मुख्यमंत्री ने जिले में जनसुविधाओं के विस्तार के लिए 13.40 करोड़ रुपये के विभिन्न नए कार्यों की घोषणा भी की।

अपने उद्बोधन में मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने कहा कि सांसद के रूप में उन्होंने लंबे समय तक सारंगढ़ की सेवा की है और अब प्रदेश के मुख्यमंत्री के रूप में पिछले डेढ़ वर्षों से पूरी लगन और समर्पण के साथ छत्तीसगढ़ को विकास के पथ पर अग्रसर कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रतिज्ञाओं को पूरा करने के लिए सरकार ठोस कदम उठा रही है। किसानों से प्रति एकड़ 21 क्विंटल धान की खरीद 3,100 रुपये की दर से की जा रही है। इसके अलावा, 18 लाख प्रधानमंत्री आवासों के निर्माण को स्वीकृति मिल चुकी है और तेजी से हितग्राहियों के मकानों का निर्माण किया जा रहा है, जिसकी गति इतनी तेज है कि गांवों में राजमिस्त्री और सेंटरिंग प्लेट की कमी भी महसूस होने लगी है।

70 लाख महिलाओं को आर्थिक समर्थन

मुख्यमंत्री साय ने बताया कि महतारी वंदन योजना से प्रदेश की 70 लाख महिलाओं को आर्थिक समर्थन मिला है। इस योजना के तहत हर महीने मिलने वाली राशि से महिलाएं अपना स्वयं का व्यवसाय शुरू कर रही हैं। सारंगढ़ जिले के दानसरा की माताओं और बहनों ने महतारी वंदन की राशि का उपयोग करते हुए अपने गांव में राम मंदिर के निर्माण की पहल की है, जो आज पूरे प्रदेश में प्रसिद्द है। तेंदूपत्ता खरीदी के दाम भी बढ़ा दिए गए हैं। इसके अलावा, 5.62 लाख कृषि भूमिहीन मजदूरों को 10-10 हजार रुपये की आर्थिक सहायता दी जा रही है। रामलला दर्शन योजना के तहत अब तक 22 हजार श्रद्धालु अयोध्या धाम में प्रभु श्रीराम के दर्शन कर चुके हैं। राजस्व और जिले के प्रभारी मंत्री टंकराम वर्मा ने बताया कि हमारी सरकार ने पिछले डेढ़ वर्षों में प्रदेश के ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में विकास कार्यों को तेजी से आगे बढ़ाया है। उन्होंने कहा कि सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिले को करोड़ों रुपये के विकास कार्यों की सौगात मिलने से यहां जनसुविधाओं में महत्वपूर्ण वृद्धि होगी। सांसद राधेश्याम राठिया ने भी कहा कि सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिले में विकास और अधोसंरचना के विस्तार को तेजी से आगे बढ़ाया जा रहा है। सड़क, शिक्षा, स्वास्थ्य जैसी बुनियादी सुविधाओं के साथ-साथ प्रधानमंत्री आवास जैसे कार्यों को भी प्राथमिकता देकर पूरा किया जा रहा है।

विकास कार्यों को ऊंचाइयों तक पहुंचाने का काम

जगदलपुर विधायक किरण देव ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जनकल्याणकारी कार्यों को धरातल पर लागू करने के साथ ही प्रदेश में विकास कार्यों को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाने का काम मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के नेतृत्व में लगातार जारी है। सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिले को 186 करोड़ रुपये के विकास कार्यों की सौगात मिली है, जो जिले की अधोसंरचना को और मजबूत बनाएगी। इस अवसर पर मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने भारत माता चौक से गढ़ चौक होते हुए कोसीर चौक तक गौरव पथ निर्माण के लिए 5 करोड़ रुपये, नगर पालिका सारंगढ़ में गार्डन निर्माण के लिए 1 करोड़ रुपये, सारंगढ़ पी.जी. कॉलेज के भवन निर्माण हेतु 3 करोड़ रुपये, इंडोर स्टेडियम सारंगढ़ के जीर्णोद्धार के लिए 2.5 करोड़ रुपये, बालक छात्रावास सारंगढ़ की मरम्मत हेतु 1 करोड़ रुपये, नवीन जिला अस्पताल में मरीजों की सुविधा के लिए कक्ष निर्माण हेतु 40 लाख रुपये तथा बस स्टैंड सारंगढ़ में सुविधा विस्तार के लिए 50 लाख रुपये के विकास कार्यों की घोषणा की। कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ गृह निर्माण मंडल के अध्यक्ष अनुराग सिंह देव सहित अन्य जनप्रतिनिधि, अधिकारी एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। रायपुर (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

    Nilesh Dwivedi author

    निलेश द्विवेदी वर्तमान में टाइम्स नाऊ नवभारत की सिटी टीम में 17 अप्रैल 2025 से बतौर ट्रेनी कॉपी एडिटर जिम्मेदारी निभाते हैं। उत्तर प्रदेश के महाराजगंज...और देखें

    End of Article

    © 2025 Bennett, Coleman & Company Limited