• Welcome!

Logo

Login to get the latest articles, videos,
gallery and a lot more…

or continue with
  • email iconGoogle
  • email iconEmail
To get RegisteredSignup now
राँची

Jharkhand Accident: देवघर में बस और ट्रक की टक्कर से बड़ा हादसा, 4 कावंड़ियों समेत 5 की मौत

झारखंड में देवघर के जमुनिया में बस और गैस के ट्रक में जोरदार टक्कर हो गई। इस हादसे में पांच कावड़ियों की मौत हो गई और 23 घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए देवघर सदर अस्पताल भेजा गया है।

Follow
GoogleNewsIcon

Deoghar Accident News: झारखंड के देवघर में मंगलवार को एक दर्दनाक हादसा हो गया। जहां एक बस और ट्रक के बीच टक्कर हो गई। जिसमें पांच कांवड़ियों की मौत हो गई और 23 लोग घायल हो गए। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि कांवड़ियों को ले जा रही एक बस मोहनपुर थाना क्षेत्र के जमुनिया जंगल के पास तड़के करीब साढ़े चार बजे गैस सिलेंडर ले जा रहे एक वाहन से टकरा गई। झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने इस हादसे पर दुख जताया है।

deoghar accident

देवघर में दर्दनाक हादसा

दुमका क्षेत्र के पुलिस महानिरीक्षक शैलेंद्र कुमार सिन्हा ने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा, ‘‘‘देवघर के मोहनपुर थाना क्षेत्र के जमुनिया जंगल के पास कांवड़ियों से भरी 32 सीट वाली बस और गैस सिलेंडर ले जा रहे एक ट्रक के बीच टक्कर हो गई। इस हादसे में कम से कम पांच लोगों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए।’’ हालांकि, यातायात पुलिस उपाधीक्षक लक्ष्मण प्रसाद ने कहा कि दुर्घटना में कम से कम नौ लोगों की मौत हुई है और घायलों को अस्पताल भेजा जा रहा है।

मृतकों की संख्या बढ़ने की आशंका

एक अधिकारी ने बताया कि घायलों में से कई की हालत गंभीर होने के कारण हताहतों की संख्या बढ़ने की आशंका है। उन्होंने बताया कि जिला प्रशासन को सूचित कर दिया गया है और घायलों को पास के अस्पतालों और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में पहुंचाया जा रहा है।

(इनपुट - भाषा)

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। राँची (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

End of Article
Pooja Kumari author

पूजा सितंबर 2023 से Timesnowhindi.com से जुड़ी हुई हैं। यहां बतौर कॉपी एडिटर सिटी न्यूज, मेट्रो- रेल...और देखें

Follow Us:
Subscribe to our daily Newsletter!
End Of Feed