वाराणसी

लखनऊ-गोरखपुर नहीं बनारस में लगा जनता दरबार; सीएम ने किया काशीवासियों से सीधा संवाद

वाराणसी के लिए आज का दिन खास रहा क्योंकि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पहली बार यहां जनता दरबार आयोजित किया। सर्किट हाउस में सुबह से ही भारी भीड़ जुटी, जहां लोगों ने अपनी समस्याएं सीधे मुख्यमंत्री के सामने रखीं।
CM Yogi Adityanath Varanasi Janata Darbar

सीएम योगी आदित्यनाथ का वाराणसी में जनता दरबार

CM Yogi Adityanath Varanasi Janata Darbar: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी के लिए आज एक खास दिन रहा। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पहली बार गोरखपुर और लखनऊ के बाहर वाराणसी में जनता दरबार आयोजित किया, ताकि शहरवासियों की समस्याएं सीधे सुन सकें। सर्किट हाउस के बाहर सुबह से ही भारी भीड़ उमड़ पड़ी। शनिवार सुबह सात बजे तक फरियादियों का तांता लग गया लेकिन सुरक्षा और समय की सीमाओं के कारण सीमित संख्या में ही लोगों को जनता दरबार में जाने की अनुमति दी गई।

आम जनता से रूबरू हुए सीएम योगी

मुख्य हॉल में व्यवस्थित जनता दरबार में मुख्यमंत्री ने लोगों की समस्याएं पूरे इत्मीनान के साथ सुनी। राज्यमंत्री रविंद्र जायसवाल ने बताया कि पहले वाराणसी दौरे पर सीएम केवल जनप्रतिनिधियों और चुनिंदा लोगों से मिलते थे लेकिन इस बार आम जनता को भी अपनी बात रखने का अवसर मिला।

लोगों के लिए बेहद खास मौका

जनता दरबार में वाराणसी के विभिन्न हिस्सों से लोग पहुंचे। अग्रसेन महिला कॉलेज से हटाए गए शिक्षकों का दल भी सीएम से मिला। शिक्षकों में शामिल डॉक्टर बृजेश पांडे ने कहा कि यह बनारस के लिए बेहद खास मौका है क्योंकि पहले शिकायत दर्ज कराने के लिए लखनऊ या गोरखपुर जाना पड़ता था, लेकिन अब मुख्यमंत्री खुद शहर में आए हैं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। वाराणसी (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited