वाराणसी

Ballia News: साबरमती ट्रेन में पैसा से भरा बैग लेकर छपरा जा रहा था युवक, बलिया रेलवे स्टेशन पर जीआरपी ने किया गिरफ्तार

Ballia News: यूपी के बलिया रेलवे स्टेशन पर जीआरपी ने नोटों से भरे बैग के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बताया कि युवक झांसी से छपरा की तरफ जा रहा था। युवक के बैग से 1 करोड़ अस्सी लाख रुपये के नगदी बरामद की गई है। इस मामले के संबंध में आयकर विभाग द्वारा भी पूछताछ की जा रही है।

Ballia News: उत्तर प्रदेश के बलिया रेलवे स्टेशन पर गवर्नमेंट रेलवे पुलिस ने एक युवक को भारी मात्रा में नगदी लेते जाते हुए गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बताया कि युवक साबरमती एक्सप्रेस ट्रेन में सफर कर रहा था और उसके पास से एक करोड़ अस्सी लाख रुपये की नकदी बरामद हुई है। बिहार चुनाव में इस नकदी के इस्तेमाल को लेकर भी सवाल उठ रहा है, यही कारण है कि इस मामले में आयकर विभाग को भी शामिल किया गया है। जो मामले को लेकर आगे की पूछताछ करते हुए दस्तावेजों की जांच कर रहा है।

झांसी के छपरा जा रहा था युवक

जीआरपी के एक अधिकारी ने बताया कि युवक झांसी से ट्रेन में बैठा था और बिहार के छपरा जिले की तरफ जा रहा था। अधिकारी ने बताया कि युवक के ट्रॉली बैग से पैसे बरामद किए गए हैं। पुलिस ने बताया नकदी का यह मामला बिहार विधानसभा चुनाव से जुड़ा हो सकता है। इसलिए इस मामले को लेकर आयकर विभाग सूचित कर दिया गया है।

आयकर विभाग कर रही मामले की जांच

जीआरपी के क्षेत्राधिकारी की मानें तो बलिया रेलवे स्टेशन पर चेकिंग के दौरान युवक के नगदी से भरे बैग के साथ पकड़ा गया है। इस मामले की सूचना आयकर विभाग को दे दी गई है और युवक से सारी नगदी जब्त कर नियमानुसार उचित कार्रवाई की जा रही है। जब मीडिया ने बिहार चुनाव में नगदी के इस्तेमाल को लेकर सवाल किया तो, अधिकारी ने कहा कि इस संबंध में आयकर विभाग द्वारा पूछताछ की जा रही है। उन्होंने यह भी कहा कि आयकर विभाग जैसा भी निर्देश देगी उसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। वाराणसी (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

varsha kushwaha author

वर्षा कुशवाहा टाइम्स नाऊ नवभारत में बतौर कॉपी एडिटर काम कर रही हैं। नवंबर 2023 से Timesnowhindi.com के साथ करियर को आगे बढ़ा रहे हैं। वह इंफ्रा, डेवलप...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited