Tent City on Saryu Bank: वाराणसी की तरह सरयू तट पर भी बसेगी टेंट सिटी, इतने करोड़ निवेश की तैयारी

वाराणसी में बनी टेंट सिटी की तर्ज पर सरयू तट पर बनेगी टेंट सिटी
- कनाडा के उद्यमियों ने सरकार को दिया प्रस्ताव
- अयोध्या में अस्थाई हैलीपैड वाली जमीन को बताया टेंट सिटी के लिए उपयुक्त
- उद्यमियों की टीम ने रामलला एवं अन्य मंदिरों में किया दर्शन-पूजन
Tent City on Saryu Bank: वाराणसी में गंगा नदी किनारे बसाई गई टेंट सिटी की तर्ज पर सरयू तट पर टेंट सिटी बसाई जाएगी। इसके लिए कनाडा से आए उद्यमियों के दल ने प्रस्ताव दिया है। उद्यमी और राज्य सरकार लखनऊ में होने वाली इंवेस्टर्स समिट में इसका एमओयू साइन करेंगे। इन्वेस्टर्स समिट में प्रतिभाग करने आए कनाडा के चिकित्सकों का 10 सदस्यीय दल अयोध्या पहुंचा था।
इस दल के सदस्यों ने रामलला के दरबार में मत्था टेका और अन्य मंदिरों का भी दर्शन-पूजन किया। डॉक्टरों की टीम ने चौधरीचरण सिंह घाट स्थित हैलीपैड स्थल, रामकथा पार्क के पास स्थित शिल्पग्राम की जमीन को भी देखी। इस टीम का कहना है कि अस्थाई हैलीपैड स्थल को टेंट सिटी में बदले जाने के लिए उचित जगह है।
टेंट सिटी बनी तो पर्यटन को मिलेगी उड़ान
सरयू नदी के तट पर टेंट सिटी बसाए जाने से यहां के पर्यटन को नई उड़ान मिल जाएगी। उद्यमियों की टीम ने शिल्पग्राम की जमीन पर तीर्थयात्री सुविधा केंद्र बनाने की इच्छा जताई है। शिल्पग्राम का निर्माण मायावती सरकार में कराया गया था। फिलहाल यह बेकार पड़ा है।
11 हजार करोड़ के निवेश की तैयारी
अयोध्या में करीब 11 हजार करोड़ रुपए के निवेश की तैयारी है। इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि यहां पर्यटन की कितनी अधिक संभावनाए हैं। इसके साथ ही पर्यटन से जुड़ी सभी योजनाएं धरातल पर उतरीं तो यहां पर्यटन का दायरा कितना बढ़ जाएगा।
वाराणसी टेंट सिटी में क्या है खासियत
टेंट सिटी के अंदर घंट-घड़ियालों की आवाज के साथ गंगा आरती होगी। इसकी लाइव राग के साथ सुबह शुरू होगा। पर्यटक बनारस घराने के सभी वाद्य यंत्रों की मधुर धुन सुन पाएंगे, जिनमें विशेष रूप से शहनाई, सारंगी, सितार, संतूर की धुन और तबले की थाप सुनने को मिलेगी। वाराणसी विकास प्राधिकरण (वीडीए) की टेंट सिटी में सभी पर्यटकों की हर स्तर पर सुविधाएं मिलेंगी। इसमें रेस्टोरेंट, स्पा, जिम, योग केंद्र आदि बनाए गए हैं।
जीआई उत्पादों और ओडीओपी को मिलेगा बाजार
टेंट सिटी में उत्तर प्रदेश के जीआई और ओडीओपी उत्पादों एवं अन्य हस्तशिल्प उत्पादों को नया बाजार मिलेगा। पर्यटक यहां के प्रसिद्ध मलइयो, ठंडई, चाट, बनारसी पान का स्वाद ले सकेंगे। इस टेंट सिटी में पर्यटक लग्जरी होटल की सुविधाओं का लुत्फ उठा सकेंगे। टेंट सिटी में पर्यटकों की सुरक्षा को ध्यान में रखकर यहां अस्थाई चौकी बनाई गई है। मैदागिन से दशाश्वमेध तक इस नवगठित पर्यटक चौकी का इलाका होगा। चौकी 24 घंटे काम करेगी।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। वाराणसी (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें

Aaj ka Mausam 13 September 2025 LIVE: बिहार में बारिश का अलर्ट, राजस्थान में गिरा पारा; जानें दिल्ली,लखनऊ, पटना, जयपुर... का मौसम

Delhi: शालीमार बाग के मैक्स अस्पताल को बम से उड़ाने की धमकी; पुलिस और दमकल विभाग मौके पर तैनात, जांच जारी

मथुरा में अवैध हथियारों के गढ़ का भंडाफोड़; देसी पिस्टल के साथ कच्चा माल जब्त, दिल्ली पुलिस को मिली कामयाबी

दिल्ली: हिंदुस्तानी दवाखाने पर लगाया 'आयुष्मान आरोग्य मंदिर' का बोर्ड, खड़ा हुआ विवाद

अवैध पार्किंग, अतिक्रमण और सफाई अभियान पर MCD लेगा एक्शन; नगर निगम की बैठक में FIR के निर्देश
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited