क्राइम

UP से एक साथ गायब हुईं 4 नाबालिग लड़कियां, नेटवर्किंग कंपनी से कनेक्शन का अंदेशा; कॉल डिटेल्स खंगाल रही पुलिस

उत्तर प्रदेश के बलरामपुर से एक साथ 4 नाबालिग लड़कियों के लापता होने से पुलिस की नींदे उड़ी हुई हैं। हालांकि, परिजनों से प्राप्त हिस्ट्री के मुताबिक, उनमें से एक लड़की नेटवर्किंग कंपनी से जुड़ी थी। ऐसे में अनुमान लगाया जा रहा है कि शायद सभी लड़कियां उसी उद्देश्य से घर छोड़कर निकली हैं।
Balrampur girls missing Case

(सांकेतिक फोटो-Istock)

बलरामपुर : जनपद के गैड़ास बुजुर्ग थाना क्षेत्र से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां एक ही गांव फकीरीडीह की चार किशोरियां गुरुवार को एक साथ रहस्यमय तरीके से लापता हो गईं। इन चारों लड़कियों के लापता होने से गांव में कोहराम मचा हुआ है, जबकि पुलिस महकमा भी पूरी तरह हरकत में आ गया है। प्रशासनिक स्तर पर मामले को बेहद गंभीरता से लिया जा रहा है और पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर पांच टीमें गठित कर जांच शुरू कर दी गई है। इनमें तीन किशोरियां स्कूल की छात्राएं हैं, जबकि एक उतरौला कस्बे में नौकरी करने जाती थी।

स्कूल के लिए निकली थीं घर से

जानकारी के मुताबिक, सभी लड़कियां गुरुवार की सुबह अपने-अपने घरों से स्कूल और काम के बहाने निकली थीं, लेकिन देर शाम तक घर नहीं लौटीं। जब परिजनों ने तलाश शुरू की और कोई सुराग नहीं मिला, तब जाकर मामले की जानकारी पुलिस को दी गई। बताया जा रहा है कि चारों किशोरियां एक साथ गांव से ई-रिक्शा में बैठकर निकली थीं। यह तस्वीर पास के एक सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हुई है। इसके बाद से चारों लड़कियों का कोई अता-पता नहीं है। लापता किशोरियों के परिजनों का कहना है कि चारों लड़कियां अक्सर साथ जाती थीं।

नेटवर्किंग कंपनी से जुड़े होने का संदेह

चौथी लड़की के बारे में उसकी बड़ी बहन ने चौंकाने वाले खुलासे किए। बताया कि वह आठवीं पास थी और पिछले डेढ़ महीने से डी मार्ट में काम कर रही थी, जहां से उसे कुछ पैसे भी मिले थे। लेकिन, इसके अलावा वह ‘स्मार्ट वैल्यू’ नाम की एक मल्टी-लेवल नेटवर्किंग (MLM) कंपनी से भी जुड़ी थी। बहन का आरोप है कि पिछले छह महीने से वह इस कंपनी के संपर्क में थी और उसे कोई आर्थिक लाभ नहीं मिला, बल्कि वह उल्टा घर से पैसे लेकर कंपनी में लगाती रही। वह करीब 13,000 और 3,500 रुपये दो बार कंपनी में जमा कर चुकी है। उन्होंने यह भी बताया कि सुहानी कई बार लखनऊ और अन्य स्थानों पर कंपनी की मीटिंग में जाती थी।

परिजनों का यह भी कहना है कि इनमें से एक लड़की की ओर से अन्य किशोरियों को भी ‘स्मार्ट वैल्यू’ कंपनी से जोड़ने का प्रयास किया था, लेकिन परिवार वालों ने सख्ती से मना कर दिया था। ऐसे में आशंका जताई जा रही है कि लड़कियों के लापता होने में इस नेटवर्किंग कंपनी की भी कोई भूमिका हो सकती है।

सीसीटीवी और सर्विलांस की मदद

बलरामपुर के पुलिस अधीक्षक विकास कुमार ने बताया कि यह एक संवेदनशील मामला है। चार नाबालिग लड़कियों के एक साथ गायब होने को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने पांच टीमें गठित की हैं। जांच के लिए आसपास के क्षेत्रों में लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। इसके साथ ही मोबाइल लोकेशन और सोशल मीडिया गतिविधियों की भी जांच की जा रही है। पुलिस का कहना है कि हर पहलू को ध्यान में रखते हुए कार्य किया जा रहा है।

गांव तनाव का माहौल

लड़कियों के रहस्यमय ढंग से लापता होने के बाद फकीरीडीह गांव में भारी तनाव का माहौल है। परिजन काफी डरे और सहमे हुए हैं, जबकि ग्रामीणों में भी आक्रोश है। गांव में हर तरफ सिर्फ इसी घटना की चर्चा है। लोगों का कहना है कि यदि यह मामला किसी गिरोह या धोखाधड़ी नेटवर्क से जुड़ा है, तो प्रशासन को कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए ताकि आगे किसी और परिवार को इस तरह की त्रासदी न झेलनी पड़े।

पुलिस अधिकारियों का दावा है कि जांच तेज़ी से चल रही है और जल्द ही चारों किशोरियों का पता लगा लिया जाएगा। हालांकि अभी तक कोई ठोस सुराग हाथ नहीं लगा है, लेकिन सीसीटीवी फुटेज, कॉल डिटेल्स और लोगों से पूछताछ के जरिए जांच को आगे बढ़ाया जा रहा है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। क्राइम (Crime News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

Pushpendra Kumar author

गंगा यमुना के दोआब में स्थित उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले से ताल्लुक है। गांव की गलियों में बचपन बीता और अब दिल्ली-एनसीआर में करियर की आपधापी जारी है।...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited