क्राइम

14 साल के लड़के से कुकर्म और फिर 24 बार चाकुओं से गोदकर हत्या, दिल्ली में दिल दहलाने वाली वारदात, पुरानी रंजिश का बदला

पुलिस को 1 जुलाई को एक पीसीआर कॉल के जरिए सूचना मिली थी कि मुनक नहर में एक युवक का शव पड़ा है। जब पुलिस मौके पर पहुंची तो देखा कि शव नग्न हालत में था और गले में एक स्कार्फ बंधा हुआ था।
Delhi murder

दिल्ली में 14 साल के लड़के के साथ हैवानियत (PTI)

Delhi Crime News: नई दिल्ली से दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है। यहां महज 14 साल के मासूम बच्चे के साथ पहले कुकर्म किया गया और फिर उसे 24 बार चाकुओं से गोदकर मौत के घाट उतार दिया गया। यह घटना दिल्ली के समायपुर बदली इलाके की है, जिसमें 13 लोगों को आरोपी बनाया गया है। इनमें से 6 नाबालिग हैं। पुलिस अब तक सात आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है, जिनमें तीन को यूपी के मेरठ से पकड़ा गया, जहां वो लोग कांवड़ यात्रा के दौरान एक शिविर में छिपे हुए थे।

पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट ने खोली हैवानियत की परतें

पुलिस को 1 जुलाई को एक पीसीआर कॉल के जरिए सूचना मिली थी कि मुनक नहर में एक युवक का शव पड़ा है। जब पुलिस मौके पर पहुंची तो देखा कि शव नग्न हालत में था और गले में एक स्कार्फ बंधा हुआ था। शरीर पर कई जगह चाकुओं के घाव थे। शव 14 वर्षीय लड़के का था। शुरुआत में मामला सिर्फ हत्या का लगा, लेकिन जब पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आई तो पुलिस भी हैरान रह गई। रिपोर्ट में खुलासा हुआ कि पीड़ित शरीर पर कुल 24 चाकू के निशान थे और उसके साथ कुकर्म भी किया गया था। इसके बाद केस में पॉक्सो एक्ट की धारा 6 भी जोड़ दी गई।

पुरानी रंजिश बनी वजह

पुलिस की जांच में सामने आया कि मुख्य आरोपी कृष्णा उर्फ भोला (19) को शक था कि दिवाली पर जिन लड़कों ने उसकी पिटाई की थी, उन्हें पीड़ित लड़के ने उसके बारे में जानकारी दी थी। उसी बात का बदला लेने के लिए कृष्णा ने अपने दोस्तों के साथ मिलकर लड़के की बेरहमी से हत्या करने की योजना बनाई। 29-30 जून की रात को आरोपी वीर चौक बाजार पहुंचे और लड़के को दोस्तों के सामने से अगवा कर लिया। उसे बाइक पर बैठाकर मुनक नहर के पास ले गए। वहां उसे कपड़े उतारकर पहले कुकर्म किया गया और फिर चाकुओं से हमला कर उसकी हत्या कर दी गई।

कांवड़ियों के भेष में पुलिस ने दबोचे आरोपी

पुलिस को जानकारी मिली थी कि हत्या के बाद कुछ आरोपी हरिद्वार भाग गए हैं और कांवड़ यात्रा में शामिल हो गए हैं। पुलिस ने 18 जुलाई को चुपचाप योजना बनाई और खुद कांवड़ियों के वेश में मेरठ के एक कांवड़ शिविर में पहुंच गई। वहां से तीन और आरोपियों मोनू (19) और दो नाबालिगों को पकड़ा। पूछताछ में इन लोगों ने अपना जुर्म कबूल कर लिया। अभी तीन और आरोपी फरार हैं। पुलिस की टीम उनकी तलाश में लगातार छापेमारी कर रही है।

नाबालिगों को भी मिले कड़ी सजा

पुलिस इस पूरे मामले को बेहद गंभीर मान रही है। चूंकि इस जघन्य वारदात में कई नाबालिग भी शामिल हैं, इसलिए पुलिस का कहना है कि वो कोर्ट से अपील करेगी कि 16 साल से ऊपर के नाबालिग आरोपियों को बालिग मानकर ट्रायल चलाया जाए, ताकि उन्हें भी कड़ी से कड़ी सजा दी जा सके।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। क्राइम (Crime News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

मोहित ओम author

जनमानस की खबर को पाठकों तक पहुंचाना ही एकमात्र लक्ष्य। एक दशक से ज्यादा पत्रकारिता का अनुभव। अपराध के पीछे की साजिश को बेपर्दा करने वाली हर खबर पर पैन...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited