क्राइम

पति एक और पत्नी छह? मौत के बाद जब आई मुआवजे की बारी तो लाइन से लग गई पत्नियां, 6 लाख का है सवाल

छत्तीसगढ़ के जशपुर में हाथी के हमले में एक व्यक्ति की मौत के बाद एक पत्नी नहीं बल्कि छह पत्नियां और उसके बच्चे सामने आ गए हैं और सभी ने मुआवजे की राशि पर अपना दावा ठोक दिया है। ये वो छह लाख रुपये का मुआवजा है जिसे राज्य सरकार किसी जंगली जानवर के हमले में मारे गए व्यक्ति को देती है।

FollowGoogleNewsIcon

छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले में एक जंगली हाथी के हमले में एक व्यक्ति की मौत ने न सिर्फ उसके परिवार को गहरे सदमे में डाल दिया, बल्कि स्थानीय प्रशासन को भी बेहद अजीब स्थिति में ला खड़ा किया है। वजह? मृतक सालिक राम टोप्पो की मौत के बाद उसकी एक नहीं, बल्कि छह महिलाओं ने खुद को उसकी पत्नी बताया और राज्य सरकार की ओर से घोषित 6 लाख रुपये के मुआवजे पर अपना-अपना दावा ठोक दिया।

छत्तीसगढ़ में शख्स की मौत के बाद 6 पत्नियां आईं सामने (फोटो- Meta AI)

शुरू हुआ 'पत्नी विवाद'

26 जुलाई को पत्थलगांव वन परिक्षेत्र के चिमटापानी गांव में 55 वर्षीय सालिक राम टोप्पो पर उस वक्त हाथी ने हमला कर दिया, जब वह अपने खेत में काम कर रहा था। हमले में उसकी मौके पर ही मौत हो गई। यह घटना वन विभाग के लिए भी चिंता का विषय बनी हुई है क्योंकि जंगली हाथियों की आमद इन इलाकों में लगातार बनी हुई है। सरकार ने घटना के बाद नियमों के अनुसार टोप्पो के "परिवार" को 6 लाख रुपये के मुआवजे की घोषणा की — और यहीं से कहानी ने मोड़ ले लिया।

End Of Feed