Varanasi Crime: वाराणसी में पार्किंग विवाद में गई टीचर की जान, लोहे की रॉड से बेरहमी से पीट-पीटकर मार डाला

वाराणसी में टीचर की हत्या का विरोध
Varanasi Teacher Murder: शिक्षा की नगरी काशी में गुरुवार रात एक मामूली पार्किंग विवाद ने इतना भयावह रूप ले लिया कि एक टीचर की जान चली गई। भेलूपुर थाना क्षेत्र के मातृ छाया अपार्टमेंट में सनबीम स्कूल के 48 वर्षीय टीचर डॉ. प्रवीण झा को दबंगों ने ईंट और लोहे की रॉड से बेरहमी से पीट-पीटकर मार डाला। इस दिल दहला देने वाली घटना ने शहर की सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।
पार्किंग विवाद बना मौत का कारण
गुरुवार रात करीब 8 बजे डॉ. प्रवीण झा बाजार से लौटकर मातृ छाया अपार्टमेंट के बेसमेंट में अपनी कार पार्क कर रहे थे। इसी दौरान अपार्टमेंट के ही कुछ लोगों ने उनकी कार की जगह को लेकर आपत्ति जताई। प्रवीण ने विवाद से बचने के लिए कार हटाने की बात स्वीकार कर ली, लेकिन यह छोटा-सा विवाद जल्द ही हिंसक रूप ले लेगा, किसी ने सोचा भी नहीं था।
'एक आरोपी ने लोहे की रॉड लाकर प्रवीण के सिर पर कई वार किए'
आरोपियों में शामिल आदर्श सिंह और उसके दो सहयोगियों ने पहले प्रवीण के साथ गाली-गलौज शुरू की। देखते ही देखते मामला हाथापाई तक पहुंच गया। गुस्से में आगबबूला हुए हमलावरों ने पहले टीचर को लात-घूंसे मारे, फिर पास पड़ी ईंट उठाकर उनके सिर पर ताबड़तोड़ प्रहार किए। इतने पर भी हमलावरों का गुस्सा शांत नहीं हुआ। एक आरोपी ने लोहे की रॉड लाकर प्रवीण के सिर पर कई वार किए, जिससे वह खून से लथपथ होकर जमीन पर गिर पड़े। हमलावरों ने तब तक पिटाई जारी रखी, जब तक प्रवीण ने दम नहीं तोड़ दिया।
चीख-पुकार सुनकर जुटे लोग, अस्पताल में मृत घोषित
टीचर की चीख-पुकार सुनकर अपार्टमेंट के लोग और उनके परिजन मौके पर दौड़े। खून से लथपथ प्रवीण को देखकर सभी सन्न रह गए। परिजन तुरंत उन्हें नजदीकी लाइफ हॉस्पिटल ले गए, जहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें बीएचयू ट्रॉमा सेंटर रेफर कर दिया। ट्रॉमा सेंटर में डॉक्टरों ने जांच के बाद प्रवीण को मृत घोषित कर दिया। डॉक्टरों के अनुसार, सिर पर गहरी चोट और अत्यधिक रक्तस्राव उनकी मौत का कारण बना।
पुलिस ने तीनों आरोपियों को किया गिरफ्तार
घटना की सूचना मिलते ही भेलूपुर एसीपी गौरव कुमार पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने परिजनों की शिकायत पर हत्या का मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू की। रात 3 बजे तक चली ताबड़तोड़ छापेमारी के बाद पुलिस ने मुख्य आरोपी आदर्श सिंह सहित तीनों हमलावरों को गिरफ्तार कर लिया। भेलूपुर थाना प्रभारी सुधीर कुमार त्रिपाठी ने बताया कि आरोपियों से गहन पूछताछ की जा रही है। डीसीपी क्राइम सरवणन टी. ने कहा, 'मामले की जांच तेजी से की जा रही है। तीनों आरोपियों को तीन घंटे के भीतर दबोच लिया गया।'
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। क्राइम (Crime News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

ऑनलाइन सट्टेबाज़ी किंग KC वीरेंद्र पर ED की बड़ी कार्रवाई, छापेमारी में करीब 22 किलो सोने की ईंटे बरामद...

पाकिस्तान बेस्ड नशा तस्करी कार्टल का पर्दाफाश; 12.1 किलोग्राम हेरोइन सहित दो व्यक्ति गिरफ्तार

पत्नी को बार-बार वीडियो कॉल करता था चचेरे भाई, पति ने क्रिकेट मैदान में उतारा मौत के घाट

ऑनलाइन ठगी का असली सरगना पकड़ा गया, 24 लाख फ्रॉड करने का आरोप

दिल्ली पुलिस ने ऑनलाइन जुए का बड़ा रैकेट पकड़ा, मुंबई से चल रहा था फर्जी कैसीनो एप
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited