क्राइम

Crime News In Mahoba: सनकी आशिक ने 6 महीने में किए 6000 से ज्यादा कॉल, युवती पर एसिड फेंकने और जान से मारने की दी धमकी

यूपी में बुंदेलखंड के जिले से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां एक सनकी आशिक ने सिर्फ छह महीने में परिवहन निगम की महिला परिचालक को 6,159 बार फोन कॉल कर परेशान किया। उसने लगातार 315 मैसेज भेजकर भी युवती को शादी के लिए मजबूर किया।

FollowGoogleNewsIcon

Crime News In Mahoba: यूपी में बुंदेलखंड के जिले से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां एक सनकी आशिक ने सिर्फ छह महीने में परिवहन निगम की महिला परिचालक को 6,159 बार फोन कॉल कर परेशान किया। उसने लगातार 315 मैसेज भेजकर भी युवती को शादी के लिए मजबूर किया। चरखारी कस्बे की रहने वाली पीड़िता महोबा डिपो में परिचालक के पद पर कार्यरत है और इस खौफनाक हरकत के चलते दहशत के साए में जी रही है।

सनकी आशिक के खिलाफ युवती ने दर्ज कराई शिकायत (फोटो - टाइम्स नाउ नवभारत)

पीड़िता ने बताया कि आरोपी रहीस ने एक मोबाइल नंबर से 4,387 बार और दूसरे नंबर से 1,772 बार कॉल किए। शादी से इनकार करने पर उसने युवती को जान से मारने और एसिड अटैक की धमकी दी। इतना ही नहीं, पीड़िता के पिता को भी डराया कि यदि उसकी बात नहीं मानी तो युवती का चेहरा तेजाब से जला देगा।

युवती ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई

युवती ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। उसने बताया कि यह उत्पीड़न का सिलसिला लंबे समय से चल रहा है। दो साल पहले भी रहीस ने परेशान किया था और उस समय आरोपी व उसके परिजनों ने लिखित हलफनामा देकर ऐसी हरकत न दोहराने का आश्वासन दिया था। लेकिन अब फिर से वही सनक हदें पार कर रही है। आते-जाते पीछा करना, रास्ता रोक लेना और जबरन शादी के लिए बदनाम करने की धमकी जैसी हरकतें करता था।

End Of Feed