Gurugram: जापानी टूरिस्ट से रिश्वत लेने पर डीसीपी का सख्त का एक्शन; ट्रैफिक पुलिस के 3 अधिकारी सस्पेंड

गुरुग्राम ट्रैफिक पुलिस के 3 अधिकारी निलंबित (प्रतीकात्मक फोटो: iStock)
Gurugram Traffic Police Officers Suspended: गुरुग्राम के गैलेरिया मार्केट के पास, हेलमेट न पहनने पर रोक लगाने के दौरान एक जापानी पर्यटक से रिश्वत लेने के आरोप में ट्रैफिक पुलिस के एक जोनल अधिकारी, एक कांस्टेबल और एक होमगार्ड को निलंबित कर दिया गया है। पुलिस ने यह जानकारी मंगलवार को दी।
पर्यटक अपनी महिला साथी के साथ यात्रा कर रहा था, और महिला ने हेलमेट पहना हुआ था। यात्रा के दौरान पर्यटक ने जुर्माने के तौर पर पुलिसकर्मी को 1,000 रुपये दिए। पुलिसकर्मी को यह अहसास नहीं हुआ और उसने पूरी घटना का वीडियो बना लिया, जिसे बाद में सोशल मीडिया पर साझा किया गया और तेजी से वायरल हो गया। वायरल वीडियो के बाद डीसीपी ट्रैफिक राजेश मोहन ने तीनों कर्मचारियों को तत्काल निलंबित कर दिया।
तीन कर्मचारियों हुए निलंबित
गुरुग्राम ट्रैफिक पुलिस ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, “सोशल मीडिया पर प्रसारित एक वीडियो में ट्रैफिक कर्मचारियों की गलत हरकत सामने आई है। पारदर्शिता और जवाबदेही के प्रति हमारी प्रतिबद्धता के अनुरूप, डीसीपी ट्रैफिक गुरुग्राम ने तुरंत कार्रवाई करते हुए जोनल अधिकारी (जेडओ) ईएसआई करण सिंह, कांस्टेबल शुभम और होमगार्ड भूपेंद्र को निलंबित कर दिया है।”
भुगतान की कोई रसीद नहीं
पर्यटक द्वारा पोस्ट किए गए वीडियो में दिखाया गया कि एक पुलिसकर्मी ने महिला से पहचान पत्र मांगा और ₹1,000 की राशि की मांग की, साथ ही चेतावनी दी कि यदि अग्रिम राशि का भुगतान नहीं किया गया तो उन्हें अदालत में पेश होना पड़ेगा। जब पर्यटक ने ‘वीजा टच’ से भुगतान करने का प्रस्ताव रखा तो पुलिस ने उसे अस्वीकार कर दिया। इसके बाद पर्यटक ने नकद भुगतान की पेशकश की और दो 500 रुपये के नोट पुलिसकर्मी को दिए। भुगतान की कोई रसीद नहीं दी गई। पर्यटक ने यह भी बताया कि कई अन्य लोग बिना हेलमेट के वाहन चला रहे थे, लेकिन उन्हें पुलिस ने नहीं रोका।
(इनपुट - भाषा)
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। क्राइम (Crime News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
निलेश द्विवेदी वर्तमान में टाइम्स नाऊ नवभारत की सिटी टीम में 17 अप्रैल 2025 से बतौर ट्रेनी कॉपी एडिटर जिम्मेदारी निभाते हैं। उत्तर प्रदेश के महाराजगंज...और देखें

ऑनलाइन सट्टेबाज़ी किंग KC वीरेंद्र पर ED की बड़ी कार्रवाई, छापेमारी में करीब 22 किलो सोने की ईंटे बरामद...

पाकिस्तान बेस्ड नशा तस्करी कार्टल का पर्दाफाश; 12.1 किलोग्राम हेरोइन सहित दो व्यक्ति गिरफ्तार

पत्नी को बार-बार वीडियो कॉल करता था चचेरे भाई, पति ने क्रिकेट मैदान में उतारा मौत के घाट

ऑनलाइन ठगी का असली सरगना पकड़ा गया, 24 लाख फ्रॉड करने का आरोप

दिल्ली पुलिस ने ऑनलाइन जुए का बड़ा रैकेट पकड़ा, मुंबई से चल रहा था फर्जी कैसीनो एप
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited