क्राइम

भांजे की फीस भरने के लिए ATM तोड़ने पहुंच गई महिला, पुलिस ने दोनों को लिया पकड़

जबलपुर में एक महिला ने अपने भांजे के स्कूल की फीस चुकाने के लिए कथित तौर पर एक एटीएम में छड़ से नकदी की तिजोरी तोड़ने की कोशिश की, जिसके बाद उसे भांजे के साथ गिरफ्तार कर लिया गया।

FollowGoogleNewsIcon

मध्य प्रदेश के जबलपुर से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जिसमें एक महिला ने अपने भांजे की स्कूल फीस भरने के लिए एटीएम तोड़ने की कोशिश की। हालांकि उसकी यह कोशिश नाकाम रही और अब वह न्यायिक हिरासत में है। साथ ही उसका नाबालिग भांजा, जिसे वह साथ ले गई थी, सुधार गृह भेज दिया गया है।

भांजे की फीस भरने के लिए महिला ने की एटीएम तोड़ने की कोशिश (AI Photo- Socio Pulse)

मामला क्या है?

पीटीआई के अनुसार थाना प्रभारी बी. डी. द्विवेदी के अनुसार, शनिवार रात संजीवनी नगर इलाके में एक एटीएम को नुकसान पहुंचाने की शिकायत पुलिस को मिली। पुलिस ने तत्काल मौके पर पहुंचकर सीसीटीवी फुटेज खंगाले, जिनमें एक महिला को छड़ और अन्य औजारों के साथ एटीएम में घुसते और नकदी की तिजोरी से छेड़छाड़ करते हुए देखा गया। सीसीटीवी के आधार पर महिला की पहचान कर रविवार को उसे गिरफ्तार कर लिया गया।

End Of Feed