क्राइम

Kanpur Crime: भांजे के प्रेम में पत्नी ने पति को दी दर्दनाक मौत, शव गलाने के लिए डाला 12 किलो नमक फिर बगीचे में दफनाया

कानपुर के सचेंडी में अवैध संबंधों के चलते महिला लक्ष्मी ने अपने भांजे अमित के साथ मिलकर पति शिवबीर सिंह की हत्या कर दी। दोनों ने पहले पति को नशीली दवा पिलाई, फिर साबड़ से सिर कुचलकर मार डाला और शव को बगीचे में 12 किलो नमक डालकर दफना दिया। 10 महीने तक पत्नी ने परिवार को झूठ बोलकर गुमराह किया कि पति नौकरी के लिए गुजरात गए हैं। बहन की शिकायत पर जांच में खुलासा हुआ और पुलिस ने लक्ष्मी व अमित को गिरफ्तार कर लिया।

FollowGoogleNewsIcon

Woman Murder Husband In Kanpur: कानपुर के सचेंडी में भांजे से अवैध संबंधों के चलते महिला ने पति की निर्मम हत्या कर दी। । महिला ने अपने प्रेमी भांजे के साथ मिलकर पति की साबड़ से सिर कूच कर मार डाला। इतना ही नहीं हत्याकांड के बाद घर के पीछे बगीचे में उसका शव दफन कर दिया। शव को गलाने के लिए दोनों ने मिलकर 12 किलो नमक डालकर दफन कर दिया था। अब 10 महीने बाद बहन ने गुमशुदगी दर्ज कराई तो इस हत्याकांड का खुलासा हुआ है। पुलिस ने हत्यारोपी पत्नी और उसके भांजे को गिरफ्तार कर लिया है।

कानपुर में पत्नी ने प्रेमी संग मिलकर पति की हत्या की।(फोटो सोर्स: iStock)

मूलरूप से बांदा के मवई घाट व वर्तमान में सचेंडी के लालूपुर गांव के रहने 50 साल शिवबीर सिंह गुजरात में प्राइवेट नौकरी करते थे। मृतक शिवबीर की बहन कांती ने पुलिस बताया कि 6 साल पहले शिवबीर पत्नी व बच्चों के साथ गांव में रहने के लिए आया था। गांव में मकान न होने के कारण भांजे अमित ने अपने घर के सामने उन्हें जगह दी थी, जहां शिवबीर झोपड़ी बनाकर मां सावित्री, पत्नी व बच्चों के साथ रहता था। इस दौरान अमित के अपनी मामी लक्ष्मी से प्रेम संबंध हो गए थे।

लक्ष्मी ने पति के चाय में मिलाई नशीली गोलियां

ग्रामीणों से भांजे और पत्नी के अवैध संबंधों की जानकारी होने पर शिवबीर शराब पीकर पत्नी संग मारपीट करता था। जिस पर लक्ष्मी ने पति को रास्ते से हटाने के लिए प्रेमी भांजे के साथ उसकी हत्या का प्लान तैयार किया। 1 नवंबर 2024 की रात लक्ष्मी ने पूरे परिवार को चाय में नशीली गोलियां मिलाकर पिला दी। परिजनों के बेसुध होने के बाद लक्ष्मी ने अमित को बुलाया और शिवबीर के सिर पर साबड़ से हमला कर उसकी हत्या कर दी।

End Of Feed