निक्की हत्याकांड : रिश्तेदार और पड़ोसियों के बयान के बाद आया नया ट्विस्ट, किस शख्स पर घूमी शक की सूई

निक्की हत्याकांड : रिश्तेदार और पड़ोसियों के बयान के बाद नया ट्विस्ट
नोएडा: निक्की भाटी दहेज हत्याकांड में अब आरोपों की दिशा पलटती नजर आ रही है। जहां शुरू से निक्की की बहन कंचन आरोप लगाती रही कि ससुराल वालों ने उसकी बहन को जिंदा जला दिया, वहीं अब रिश्तेदार और पड़ोसियों के बयान सामने आने के बाद शक की सुई सीधे कंचन पर घूम गई है।
निक्की के पति विपिन के भाईयो ने बड़ा आरोप है कि घटना के समय कंचन घर में ही मौजूद थी, लेकिन उसने न तो आग बुझाने की कोशिश की और न ही बाहर आकर मदद के लिए चिल्लाई। बल्कि वह शांत खड़ी थी और मोबाइल से वीडियो भी बनाया।
अर्जुन जो विपिन का पड़ोसी है उसने बताया कि “हम जब पहुंचे, तो देखा कंचन निक्की के पास खड़ी थी, और बोल रही थी कि यह तूने निक्की क्या कर लिया ,अगर कंचन चाहती तो निक्की को बचा सकती थी
अर्जुन का बयान "कंचन चुपचाप खड़ी थी
निक्की के पड़ोसी और रिश्तेदार अर्जुन ने भी पुष्टि की कि जब वह सबसे पहले घर में दाखिल हुआ, तब उसने कंचन को पास ही खड़ा पाया, पर वह कुछ नहीं कर रही थी। अर्जुन के मुताबिक, "निक्की जल रही थी और कंचन बस देख रही थी, कोई मदद नहीं की और निक्की और कंचन के साथ नीचे बैठकर कर पकड़ कर रो रही थी विपिन बदहवास हो चुका था देखकर फिर देवेंद्र और उनके ससुर और मैं सभी ने मदद करके उसे अस्पताल पहुंचाया
देवेंद्र का दावा : निक्की ने डॉक्टर से खुद कहा कि मैं सिलेंडर ब्लास्ट के वजह से जली
विपिन के रिश्तेदार देवेंद्र, जो निक्की का जेठ है, पहले ही कह चुका है कि निक्की को वह, सास-ससुर और विपिन मिलकर अस्पताल लेकर गए थे। देवेंद्र ने कहा "डॉक्टर ने जब निक्की से पूछा तो उसने खुद कहा सिलेंडर ब्लास्ट हुआ है। कंचन बहुत देर से अस्पताल आई और झूठे आरोप लगा रही है।"
CCTV और मेडिकल रिपोर्ट बनीं जांच की कड़ी
CCTV फुटेज में विपिन घटना के कुछ देर बाद घर के बाहर दिखाई देता है।अस्पताल मेमो में लिखा है कि निक्की गैस सिलेंडर ब्लास्ट से जली।
अगर कंचन वहां थी, तो उसने मदद क्यों नहीं की?अगर उसने वीडियो बनाया, तो उस फुटेज को सार्वजनिक क्यों नहीं किया?परिवार का बयान और चश्मदीदों का दावा अलग क्यों है?
पुलिस के सामने सबसे बड़ा चैलेंज
अब पुलिस को यह तय करना है कि व दोषी कौन है ससुराल वाले या कंचन या फिर निक्की ने आत्महत्या करने की कोशिश की जिसके बाद कंचन ने उसको कहा कि यह बहन तूने क्या किया.क्या यह सचमुच दहेज हत्या है या फिर एक मास्टरमाइंड की सोची-समझी साजिश? निक्की की मौत अब एक रहस्य बन चुकी है। जवाब सिर्फ़ गवाहों, CCTV और मेडिकल रिपोर्ट में छिपा है। जांच की रफ्तार तेज हो चुकी है और सच्चाई सामने आने में अब ज्यादा समय नहीं लगेगा।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। क्राइम (Crime News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
उत्तर प्रदेश के गोरखपुर मूल की भावना ने देश के प्रतिष्ठित संस्थान IIMC से 2014 में पत्रकारिता की पढ़ाई की. 10 सालों से मीडिया में काम कर रही हैं. न्यू...और देखें

ऑनलाइन सट्टेबाज़ी किंग KC वीरेंद्र पर ED की बड़ी कार्रवाई, छापेमारी में करीब 22 किलो सोने की ईंटे बरामद...

पाकिस्तान बेस्ड नशा तस्करी कार्टल का पर्दाफाश; 12.1 किलोग्राम हेरोइन सहित दो व्यक्ति गिरफ्तार

पत्नी को बार-बार वीडियो कॉल करता था चचेरे भाई, पति ने क्रिकेट मैदान में उतारा मौत के घाट

ऑनलाइन ठगी का असली सरगना पकड़ा गया, 24 लाख फ्रॉड करने का आरोप

दिल्ली पुलिस ने ऑनलाइन जुए का बड़ा रैकेट पकड़ा, मुंबई से चल रहा था फर्जी कैसीनो एप
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited