क्राइम

UP में चचेरी बहनों से दुष्कर्म, भरोसा देकर गांव के युवकों ने दिया दगा; तमंचे के दम पर...

उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में दो चचेरी बहनों के साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया गया है। आरोपी गांव के ही रहने वाले हैं। फिलहाल, पीड़ित बच्चियों को मेडिकल के लिए भेजा गया है।
Crime

(फोटो - टाइम्स नाउ नवभारत)

मुजफ्फरनगर : जनपद में एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है, जहां दो चचेरी बहनों के साथ गांव के ही दो युवकों ने डरा धमका कर तमंचे के बल पर दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया है। घटना के बाद किसी तरह पीड़ित बहनें जब घर पहुंची तो परिजनों को आपबीती बताई, जिसके बाद पीड़ित परिवार ने थाने पहुंचकर आरोपियों के खिलाफ लिखित शिकायती पत्र देते हुए कार्रवाई की मांग की। हालांकि, पुलिस ने तुरंत दोनों आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर उनकी गिरफ्तारी के प्रयास शुरू कर दिए हैं।

दरसअल, घटना बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के जंधेड़ी गांव की है, जहां आरोप है कि दो दिन पूर्व 24 जुलाई की रात गांव की दो चचेरी बहनों को गांव के ही दो युवक बाबू उर्फ प्रदीप और गौरव ने बहला फुसलाकर गांव के बाहर स्थित पिग फार्म पर बुलाया था। आरोप है उन्होंने तमंचे के बल पर जान से मारने की धमकी देते हुए दोनों के साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया।

पूरी रात गायब रहीं पीड़ित बच्चियां

पीड़ित युवती के परिजन ने बताया कि बात रात 10:30 बजे की है। करीब रात 1:30 बजे तक बच्चियां गायब थीं। लिहाजा, एक हम सुअर फार्म की ओर गए। लेकिन, उनका सुराग न लगने पर 112 नंबर पर कॉल की। शक के आधार पर पुलिस सुअर फार्म पहुंची, जहां आरोपी के भाई को उठाया। उस दौरान उसने सही जानकारी नहीं दी, लेकिन सुबह फोन आया कि आपकी बच्ची यहां पर हैं और यहां से ले जाओ। हम उनके खिलाफ कार्रवाई चाहते हैं।

सीओ बुढ़ाना गजेंद्र पाल सिंह ने बताया कि दोनों आरोपियों के खिलाफ सुसंगत धाराओं में थाना बुढ़ाना पर अभियोग पंजीकृत किया गया है। दोनों पीड़ित बच्चियों का मेडिकल कराने के लिए भेज दिया गया है। अभियुक्त की गिरफ्तारी के लिए टीमों का गठन किया गया है। शीघ्र गिरफ्तारी कर विधिक कार्रवाई की जाएगी।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। क्राइम (Crime News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

Pushpendra Kumar author

गंगा यमुना के दोआब में स्थित उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले से ताल्लुक है। गांव की गलियों में बचपन बीता और अब दिल्ली-एनसीआर में करियर की आपधापी जारी है।...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited