Mumbai Crime: पति को रास्ते से हटाने के लिए पत्नी ने रची खौफनाक साज़िश, प्रेमी संग मिलकर की बेरहमी से हत्या

मुंबई में पत्नी ने पति को मौत के घाट उतार दिया (फोटो: टाइम्स नाउ नवभारत)
Mumbai Crime News: मुंबई से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। आरे कॉलोनी के छोटा कश्मीर गार्डन इलाके में पत्नी ने अपने प्रेमी और उसके भाई के साथ मिलकर पति को मौत के घाट उतार दिया। हत्या की ये वारदात किसी फिल्मी क्राइम थ्रिलर से कम नहीं, लेकिन इस कहानी के असली किरदार हैं-एक मासूम बेटी, एक लाचार मां और एक बेवफा पत्नी।
40 वर्षीय भरत अहिरे, जो फिल्मसिटी में मेकअप आर्टिस्ट थे, अपने ही घर में अपनी पत्नी राजश्री और उसके प्रेमी चंद्रशेखर के हाथों मौत के शिकार बने। पुलिस के अनुसार, राजश्री ने अपने प्रेमी चंद्रशेखर और उसके भाई रंगा को फोन पर बुलाया और पति को खत्म करने की योजना बनाई।
'पापा के पेट की नस फट गई, सीने की हड्डियां टूट गईं '
भरत की 12 साल की बेटी श्रेया के मुताबिक मां ने पापा को शौचालय के पास बुलाया… जहां चंद्रशेखर और रंगा ने बेरहमी से लात-घूंसों से पिटाई की। पापा के पेट की नस फट गई, सीने की हड्डियां टूट गईं और लीवर बुरी तरह डैमेज हो गया।
पाँच बड़े ऑपरेशन के बाद भी उनकी मौत हो गई
पिटाई के बाद राजश्री ने अधमरे पति को धमकाया कि अगर किसी को बताया तो बच्चों को भी मार डालेगी। तीन दिनों तक घर में छुपाकर रखा, इलाज तक नहीं करवाया। हालत बिगड़ने पर 16 जुलाई को भरत को अस्पताल ले जाया गया, जहां पांच बड़े ऑपरेशन के बाद भी 5 अगस्त की सुबह उनकी मौत हो गई।
ये भी पढ़ें- 12 साल की बच्ची से 3 महीने में 200 बार दुष्कर्म, परीक्षा में फेल होकर घर से भागी थी लड़की
मुख्य आरोपी प्रेमी चंद्रशेखर अब भी फरार
भरत की मां ने रोते हुए कहा-'मेरे बेटे को घर में मार-मारकर खत्म कर दिया, वो भी उसी औरत ने जिसके साथ उसने जिंदगी बिताने का सपना देखा था।' आरे पुलिस ने हत्या और साजिश का केस दर्ज कर पत्नी राजश्री और आरोपी रंगा को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि मुख्य आरोपी प्रेमी चंद्रशेखर अब भी फरार है। एक मासूम बच्ची की गवाही, मां की चीख और पति की दर्दनाक मौत…यह वारदात एक खौफनाक सबूत है कि प्यार में अंधा धोखा, रिश्तों को कितनी निर्दयता से मौत में बदल सकता है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। क्राइम (Crime News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
20 सालों से अधिक टीवी पत्रकारिता के अनुभव के साथ वर्तमान में टाइम्स नाउ नवभारत चैनल के डिप्टी न्यूज एडिटर पद पर कार्यरत हैं। अपराध जगत और शोध पत्रकारि...और देखें

ऑनलाइन सट्टेबाज़ी किंग KC वीरेंद्र पर ED की बड़ी कार्रवाई, छापेमारी में करीब 22 किलो सोने की ईंटे बरामद...

पाकिस्तान बेस्ड नशा तस्करी कार्टल का पर्दाफाश; 12.1 किलोग्राम हेरोइन सहित दो व्यक्ति गिरफ्तार

पत्नी को बार-बार वीडियो कॉल करता था चचेरे भाई, पति ने क्रिकेट मैदान में उतारा मौत के घाट

ऑनलाइन ठगी का असली सरगना पकड़ा गया, 24 लाख फ्रॉड करने का आरोप

दिल्ली पुलिस ने ऑनलाइन जुए का बड़ा रैकेट पकड़ा, मुंबई से चल रहा था फर्जी कैसीनो एप
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited