एजुकेशन

School Closed due to Mock drill: देश के 244 जिलों में आज मॉक ड्रिल, क्या इस वजह से बंद रहेंगे स्कूल, Operation Sindoor के चलते जम्मू में स्कूल बंद

Mock Drill india Are Schools Closed on May 7 Due to Mock Drill check details in hindi: गृह मंत्रालय ने पहलगाम आतंकी हमले के बाद पाकिस्तान के साथ बढ़ते तनाव के बीच उभरे खतरों को देखते हुए सभी राज्यों को आज मॉक ड्रिल करने को कहा है। इस बीच, छात्र और अभिभावक असमंजस में हैं कि कल स्कूल खुलेंगे या नहीं?
School Closed due to Mock drill

School Closed due to Mock drill

Mock Drill india Are Schools Closed on May 7 Due to Mock Drill check details in hindi: पहलगाम आतंकी हमले के बाद पाकिस्तान के साथ बढ़ते तनाव के बीच गृह मंत्रालय ने कुछ राज्यों को आज मॉक ड्रिल करने को कहा है। गृह मंत्रालय ने देश के कई राज्यों को आज व्यापक नागरिक सुरक्षा (सिविल डिफेंस) मॉक ड्रिल आयोजित करने के निर्देश दिए हैं। इसके लिए जिलों और शहरों की लिस्ट जारी कर दी गई है। यह फैसला प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा शीर्ष रक्षा अधिकारियों के साथ कई उच्च स्तरीय बैठकें करने के बाद किया गया है। साल 1971 के बाद देश में पहली बार जंग का मॉक ड्रिल होने जा रहा है। इस बीच, छात्र और अभिभावक असमंजस में हैं कि कल स्कूल खुलेंगे या नहीं? ये मॉक ड्रिल बुधवार को देश के 244 जिलों में की जाएगी। यूपी में भी 19 जगहों को चिन्हित किया गया है, जहां पर मॉक ड्रिल कराई जानी है। इसे लेकर निर्देश जारी कर दिए गए हैं।

Also Read: What is Mock Drill: क्या होती है मॉक ड्रिल, जानें भारत में इससे पहले कब हुई थी

प्राप्त जानकारी के अनुसार, अभी तक स्कूलों द्वारा छुट्टी घोषित करने या ऑनलाइन कक्षाएं आयोजित करने के बारे में कोई अपडेट नहीं है। स्कूलों को बंद करने के बारे में अभी तक कोई आधिकारिक आदेश जारी नहीं किया गया है। हालांकि, सुरक्षा के लिहाज से छात्रों को सलाह दी जाती है कि वे अपने संबंधित स्कूल से नवीनतम अपडेट के लिए संपर्क में रहें। इस मॉक ड्रिल के दौरान एयर सायरन बजेगा, ब्लैक आउट होगा और लोगों को सुरक्षित जगहों पर पहुंचाया जाएगा।

बता दें कि पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकवादी हमले के जवाब में भारत द्वारा अपने विकल्पों पर विचार करने के बीच प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी कई उच्चस्तरीय बैठकें कर रहे हैं। सभी राज्यों एवं केंद्र-शासित प्रदेशों के मुख्य सचिवों को गृह मंत्रालय की ओर से सर्कुलर भेज दिया गया है।

जम्मू के इन जिलों में स्कूल, कॉलेज और शैक्षणिक संस्थान आज रहेंगे बंद

पहलगाम आतंकी हमले के जवाब में भारतीय सशस्त्र बलों ने मंगलवार देर रात ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान और Pok समेत नौ आतंकी ठिकानों पर मिसाइल हमले किए, जिनमें बहावलपुर में जैश-ए-मोहम्मद का गढ़ और मुरीदके में लश्कर-ए-तैयबा का ठिकाना भी शामिल है। ऐसे में, संभागीय आयुक्त जम्मू के निर्देशानुसार मौजूदा ऑपरेशन सिंदूर की स्थिति को देखते हुए आज बुधवार को जम्मू में स्कूल, कॉलेज और शैक्षणिक संस्थान बंद रहेंगे।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। एजुकेशन (Education News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

कुलदीप राघव author

प्रिंट और डिजिटल जर्नलिज्म में 13 वर्ष से अधिक का अनुभव रखने वाले कुलदीप राघव 2017 से Timesnowhindi.com से बतौर सीनियर स्पेशल कॉरेस्पोंडेंट जुड़े हैं।...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited