2 EPIC रखने के मामले में फंसे तेजस्वी बोले- चुनाव आयोग को जवाब दिया जाएगा, इसमें कौन सी बड़ी बात है?

दो वोटर आईडी कार्ड रखने पर फंसे तेजस्वी यादव (PTI)
Tejashwi Yadav: दो मतदाता पहचान पत्र (EPIC) मामले में फंसे आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने कहा है कि चुनाव आयोग के नोटिस का जवाब दिया जाए। साथ ही उन्होंने आयोग को एक बार फिर कटघरे में खड़ा करते हुए कहा कि जिनके नाम मतदाता सूची में नहीं हैं, उनके बारे में भी आयोग को बताना चाहिए। चुनाव आयोग द्वारा भेजे गए नोटिस पर आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने कहा कि इसका जवाब दिया जाएगा। इसमें बड़ी बात क्या है? चुनाव आयोग को हमें उन कई मतदाताओं के बारे में बताना चाहिए जिनके नाम सूची में नहीं हैं...एक ही घर के 50 लोगों के नाम जोड़े गए हैं। चुनाव आयोग द्वारा ऐसी कई विसंगतियां हैं। हम इसे चुनाव आयोग को भेजेंगे और न्यायालय के समक्ष अपना पक्ष रखेंगे।
डोमिसाइल लागू करने का श्रेय लिया
वहीं, बिहार शिक्षा विभाग में डोमिसाइल लागू करने पर तेजस्वी यादव ने कहा, जहां तक डोमिसाइल की बात है, हमने पहले भी कहा था कि जब हमारी सरकार आएगी, तो हम इसे लागू करेंगे। यह सरकार वही कर रही है जो तेजस्वी कर रहे हैं। आने वाले दिनों में आप देखेंगे कि वे 'माई बहन मान' योजना की भी नकल करेंगे। उनके पास अपना कोई विजन या रोडमैप नहीं है। जहां तक डोमिसाइल की बात है, वे 20 साल से सत्ता में हैं। हम सभी चाहते थे कि बिहार के लोगों को बिहार में ही ज्यादा से ज्यादा नौकरियां मिलें। इसके लिए हमने कई तरीके अपनाने की कोशिश की। अब, सरकार ने यह किया है, देखते हैं इसका क्रियान्वयन कैसे होता है। लेकिन एक बात साफ है, तेजस्वी जो भी कहें - चाहे वह मुफ्त बिजली हो या युवा आयोग, ऐसे कई उदाहरण हैं जिनकी सरकार ने नकल की है।
क्या है 2 EPIC रखने का मामला?
बिहार में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) को लेकर सियासी विवाद के बीच आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने 2 अगस्त 2025 को दावा किया था कि उनका नाम वोटर लिस्ट से कट गया है। तेजस्वी ने मीडिया के सामने नंबर डालकर चेक किया और दावा किया कि उनका नाम नहीं दिख रहा है। तेजस्वी ने कहा नाम वोटर लिस्ट से कट गया है, अब मैं कैसे चुनाव लडूंगा, मैंने गणना प्रपत्र भरा था। जो प्रक्रिया है उसके तहत चेक करने पर मेरा नाम नहीं आ रहा है।
तेजस्वी ने मीडिया के सामने एपिक नंबर डालकर चेक किया। तेजस्वी ने कहा कि हमारे सवाल से EC बच क्यों रहा है? ट्रांसपेरेंसी क्यों नहीं रख रहे हैं? EC बूथ वाइज लिस्ट पॉलिटिकल पार्टियों को दे। आपत्ति दर्ज करने की समय सीमा बढ़ाया जाए, इसके लिए सिर्फ सात दिनों का वक्त दिया गया है।
वहीं, चुनाव आयोग ने तेजस्वी यादव से दो-दो वोटर आईडी कार्ड रखने के मामले में जवाब मांगा है। चुनाव आयोग ने तेजस्वी यादव के खिलाफ जांच शुरू कर दी। चुनाव आयोग ने आशंका जताई है कि दूसरा वोटर आईडी कार्ड फर्जी दस्तावेज के जरिए बना हो सकता है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें चुनाव से जुड़ी सभी छोटी बड़ी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। भारत के चुनाव (Elections) अपडेट और विधानसभा चुनाव के प्रमुख समाचार पाएं Times Now Navbharat पर सबसे पहले ।
पत्रकारिता के सफर की शुरुआत 2005 में नोएडा स्थित अमर उजाला अखबार से हुई जहां मैं खबरों की दुनिया से रूबरू हुआ। यहां मिले अनुभव और जानकारियों ने खबरों ...और देखें

जीएसटी सुधार बनाम महंगाई: बिहार चुनाव में बीजेपी का नया दांव

कांग्रेस की राह पर चली बसपा, बिहार में निकालेगी राज्यव्यापी यात्रा; 10 सितंबर को कैमूर से होगी शुरू

Bihar News: आज मुजफ्फरपुर में चिराग पासवान की महासभा, दो विधानसभा सीटों पर है नजर

अक्टूबर में बिहार चुनाव तारीखों का ऐलान करेगा चुनाव आयोग, नवंबर में होगी वोटिंग: सूत्र

बिहार में किस सीट से चुनाव लड़ेंगे प्रशांत किशोर? राघोपुर या फिर... जन सुराज पार्टी के नेता ने कर दिया क्लियर
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited