इलेक्शन

राहुल गांधी को पप्पू यादव ने बताया 'अर्जुन'; अलग अंदाज में बोले- धृतराष्ट्र, दुर्योधन सब हो गए पैदा

Bihar Elections 2025: पूर्णिया सांसद पप्पू यादव ने लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी को 'अर्जुन' बताते हुए कहा कि हम उनके विजन पर विधानसभा चुनाव जीतेंगे। पप्पू यादव ने कहा कि हमारा मुद्दा गुंडा राज और मतदाता सूची का विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) है और हम दोनों को खत्म करेंगे।
Pappu Yadav Rahul Gandhi

पूर्णिया सांसद पप्पू यादव (दाएं) और कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (बाएं) (फोटो साभार: @pappuyadavjapl)

Bihar Elections 2025: बिहार के पूर्णिया से सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने बुधवार को लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी को 'अर्जुन' बताते हुए कहा कि हम उनके विजन पर विधानसभा चुनाव जीतेंगे। पटना में पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने महागठबंधन को एकजुट बताया।

पप्पू यादव ने क्या कुछ कहा?

समाचार एजेंसी आईएएनएस के मुताबिक, पप्पू यादव ने कहा कि हमारा मुद्दा गुंडा राज और मतदाता सूची का विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) है और हम दोनों को खत्म करेंगे। उन्होंने कहा कि भाजपा चोरी करके बिहार जीतना चाहती है, लेकिन हमलोग ऐसा नहीं होने देंगे। उन्होंने अपने अंदाज में कहा, "धृतराष्ट्र, दुर्योधन सब पैदा हो गया है। 'अर्जुन' एक ही है, राहुल गांधी। अर्जुन के विजन पर हम चुनाव जीतेंगे और एनडीए को समाप्त करेंगे।"

यह भी पढ़ें: 'विदेशी नहीं, बिहारी तय करेंगे बिहार का भाग्य', SIR पर विपक्षी दलों ने उठाया सवाल तो BJP ने घेरा

'एकजुट है महागठबंधन'

पप्पू यादव ने कहा कि महागठबंधन एक है और एकजुट है। उन्होंने यह भी साफ किया कि वह राहुल गांधी के निर्णय को स्वीकार करेंगे। उन्होंने महागठबंधन में मुख्यमंत्री के चेहरे को लेकर कहा कि यह नेतृत्व तय करेगा। इसके लिए हम अधिकृत नहीं हैं। हमलोग गुंडाराज और विशेष गहन पुनरीक्षण के खिलाफ हैं। सदन नहीं चलने दिया जाएगा और जरूरत पड़ी तो फिर 'बिहार बंद' किया जाएगा।

उन्होंने तेजस्वी यादव के मुख्यमंत्री पद के चेहरे को लेकर कोई जवाब नहीं दिया। इससे पहले लोकसभा सदस्य राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और सांसद राहुल गांधी के साथ बिहार विधानसभा चुनाव से संबंधित एक बैठक में शामिल हुए थे। कांग्रेस मुख्यालय में बिहार चुनाव को लेकर हुई किसी बैठक में पप्पू यादव पहली बार शामिल हुए थे।

ह भी पढ़ें: फडणवीस ने उद्धव ठाकरे को दिया साथ आने का न्योता; अंदाज-ए-बयां देख चौंके सभी

सनद रहे कि कुछ दिन पहले ही पटना में विशेष गहन पुनरीक्षण के खिलाफ मार्च के दौरान कन्हैया कुमार के साथ पप्पू यादव को महागठबंधन के नेताओं वाले ट्रक पर नहीं चढ़ने दिया गया था। उस ट्रक पर राहुल गांधी और तेजस्वी यादव सवार थे। इसे लेकर बिहार की सियासत भी खूब गर्म हुई थी।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें चुनाव से जुड़ी सभी छोटी बड़ी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। भारत के चुनाव (Elections) अपडेट और विधानसभा चुनाव के प्रमुख समाचार पाएं Times Now Navbharat पर सबसे पहले ।

अनुराग गुप्ता author

टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर कीबोर्ड पीट रहा हूं। परत-दर-परत खबरों को खंगालना और छानना आदतों में शुमार है। पत्रकारिता एवं जनसंच...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited