इलेक्शन

बिहार में वोटर लिस्ट का विशेष गहन पुनरीक्षण अंतिम चरण में, बचे हैं सिर्फ 6 दिन, 95.92 प्रतिशत मतदाताओं की लिस्ट कंप्लीट

बिहार में वोटर लिस्ट के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) के लिए सिर्फ 6 दिन शेष बचे हैं। राज्य में अब तक 95.92 प्रतिशत गणना प्रपत्र एकत्रित हो गए हैं। अब सिर्फ 32,23,023 या 4.08 प्रतिशत मतदाताओं के गणना प्रपत्र प्राप्त होने बाकी हैं।

FollowGoogleNewsIcon

बिहार में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (Special Intensive Revision - SIR) अभियान अब अंतिम दौर में पहुंच चुका है। केवल 6 दिन शेष रह गए हैं और राज्य भर में 95.92% गणना प्रपत्र (Enumeration Forms) अब तक इकट्ठे किए जा चुके हैं। अब भी लगभग 32.23 लाख यानी 4.08% मतदाताओं से फॉर्म प्राप्त करने का कार्य बाकी है। निर्वाचन आयोग इस अभियान को “मिशन मोड” में चला रहा है, ताकि 1 अगस्त, 2025 को प्रकाशित होने वाली ड्राफ्ट वोटर लिस्ट में किसी भी योग्य नागरिक का नाम न छूटे।

बिहार में वोटर लिस्ट के विशेष गहन पुनरीक्षण में बचे हैं सिर्फ 6 दिन (फाइल फोटो-PTI)

चुनाव आयोग का आंकड़ा

इलेक्शन कमीशन ऑफ इंडिया द्वारा जारी प्रेस नोट के अनुसार, बिहार के 7,89,69,844 मतदाताओं में से 7,15,82,007 या 90.64 प्रतिशत ईएफ जमा हो चुके हैं। डिजिटाइज्ड किए गए गणना फॉर्म 6,96,93,844 या 88.25 प्रतिशत हैं। जहां 41,64,814 या 5.27 प्रतिशत वोटर अपने पते पर अनुपस्थित पाए गए तो वहीं 14,29,354 या 1.81 प्रतिशत वोटर मृत पाए गए। संभवतः स्थायी रूप से स्थानांतरित निर्वाचक 19,74,246 या 2.50 प्रतिशत हैं। एक से अधिक स्थानों पर चिह्नित नामांकित निर्वाचक 7,50,213 या 0.95 प्रतिशत हैं। जिन मतदाताओं का पता नहीं चल पा रहा है, उनकी संख्या 11,000 या 0.01 प्रतिशत है। एसआईआर में कुल सम्मिलित मतदाता 7,57,46,821 या 95.92 प्रतिशत हैं।

End Of Feed