इलेक्शन

चिराग पासवान ने खुलकर की प्रशांत किशोर की तारीफ, कहा- बिहार की राजनीति में निभा रहे ईमानदार भूमिका

चिराग पासवान ने कहा कि प्रशांत जी बिहार की राजनीति में एक ईमानदार भूमिका निभा रहे हैं, जिसकी मैं सराहना करता हूं। वहीं एसआईआर के मुद्दे पर विपक्ष को नसीहत भी दी।
Chirag and Prashant

प्रशांत किशोर की तारीफ में चिराग पासवान ने क्या कहा? (PTI)

Chirag Paswan Praises Prashant Kishor: बिहार में चुनावी माहौल के बीच लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के अध्यक्ष चिराग पासवान ने प्रशांत किशोर की जमकर तारीफ की है। चिराग ने बुधवार को कहा कि वह बिहार की राजनीति में प्रशांत किशोर द्वारा निभाई जा रही ईमानदार भूमिका की सराहना करते हैं, क्योंकि जो भी जाति, पंथ या धर्म के बारे में नहीं, बल्कि राज्य के बारे में सोचता है, उसका वहां स्वागत है। प्रशांत किशोर जन सुराज पार्टी के संस्थापक हैं।

प्रशांत किशोर की खुलकर तारीफ की

जब पासवान से किशोर द्वारा उनके 'बिहार पहले, बिहारी पहले' के नारे को हाईजैक करने के बारे में पूछा गया, तो उन्होंने कहा कि कोई भी दूसरे के एजेंडे को हाईजैक नहीं कर सकता। उन्होंने कहा कि प्रशांत जी बिहार की राजनीति में एक ईमानदार भूमिका निभा रहे हैं, जिसकी मैं सराहना करता हूं।

कहा- लोकतंत्र में कई विकल्प होना बेहतर

चिराग पासवान ने कहा कि वह उन सभी का स्वागत करते हैं जो धर्म, जाति और संप्रदाय के मुद्दों से ऊपर उठकर बिहार और राज्य के लोगों की प्रगति के लिए काम करना चाहते हैं। लोजपा (आर) अध्यक्ष ने कहा कि लोकतंत्र की खूबसूरती यही है कि लोगों के पास चुनने के लिए इतने सारे विकल्प होते हैं। उन्होंने चुटकी लेते हुए कहा कि लोकतंत्र में कई विकल्प होना बेहतर है।

एसआईआर अभियान पर विपक्ष को घेरा

वहीं, चिराग पासवान ने बुधवार को बिहार में मतदाता सूची संशोधन के मुद्दे पर विपक्ष के दोहरे मापदंड की आलोचना की और सवाल किया कि वे उसी प्रक्रिया पर कैसे आपत्ति कर सकते हैं जिसकी उन्होंने पहले मांग की थी। जद(यू) के राज्यसभा सांसद संजय कुमार झा ने इस प्रक्रिया की वकालत करते हुए कहा कि फर्जी मतदान को रोकने के लिए चुनाव आयोग का अभियान जरूरी है।

22 साल बाद चुनाव आयोग बिहार में विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) अभियान चला रहा है ताकि मतदाता सूची से अपात्र लोगों को हटाया जा सके और यह सुनिश्चित किया जा सके कि सभी पात्र नागरिक सूची में शामिल हों। चुनाव आयोग के अनुसार, इससे उन मतदाताओं की डुप्लिकेट प्रविष्टियों को हटाने में भी मदद मिलेगी जिन्होंने कई जगहों पर अपना नाम दर्ज कराया है।

केंद्रीय खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्री पासवान ने संसद परिसर में कहा, यह मेरी समझ से परे है कि जब कोई समस्या होती है तो आप शिकायत करते हैं और समाधान पर भी सवाल उठाते हैं। उन्होंने याद दिलाया कि विपक्ष ने पहले भी मतदाता सूची में विसंगतियों पर चिंता जताई थी, खासकर लोकसभा चुनावों के बाद और महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों के दौरान।

उन्होंने कहा, आपने कहा कि महाराष्ट्र में रातोंरात मतदाताओं के नाम जोड़ दिए गए और अपनी हार के लिए इसे ज़िम्मेदार ठहराया। अब, जब चुनाव आयोग समीक्षा के ज़रिए इन मुद्दों का समाधान कर रहा है, तो आप उस पर भी सवाल उठा रहे हैं। बिहार में चुनाव आयोग द्वारा जारी एसआईआर का समर्थन करते हुए, पासवान ने स्पष्ट किया कि इसी प्रक्रिया का इस्तेमाल करके पहले भी चार बार ऐसी प्रक्रिया अपनाई जा चुकी है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें चुनाव से जुड़ी सभी छोटी बड़ी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। भारत के चुनाव (Elections) अपडेट और विधानसभा चुनाव के प्रमुख समाचार पाएं Times Now Navbharat पर सबसे पहले ।

अमित कुमार मंडल author

पत्रकारिता के सफर की शुरुआत 2005 में नोएडा स्थित अमर उजाला अखबार से हुई जहां मैं खबरों की दुनिया से रूबरू हुआ। यहां मिले अनुभव और जानकारियों ने खबरों ...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited