इलेक्शन

SIR के खिलाफ बिहार के जो सांसद पहुंचे हैं सुप्रीम कोर्ट, उन्हीं की पत्नी के पास मिले दो वोटर आईडी कार्ड- सूत्र

भाकपा (माले) सांसद सुदामा प्रसाद की पत्नी शोभा देवी के पास दो अलग-अलग मतदाता पहचान पत्र होने की जानकारी मिली है। ​​​इनमें से एक आरा विधानसभा क्षेत्र और दूसरा अगियांव विधानसभा क्षेत्र से संबंधित है।
MP Sudama Prasad

बिहार के भाकपा (माले) सांसद सुदामा प्रसाद (फोटो- MP Sudama Prasad )

बिहार विधानसभा चुनाव के मद्देनजर मतदाता पहचान पत्र (ईपीआईसी) को लेकर एक बड़ा विवाद सामने आया है। पार्टी के वरिष्ठ नेता और भाकपा (माले) सांसद सुदामा प्रसाद की पत्नी शोभा देवी के पास दो अलग-अलग मतदाता पहचान पत्र होने की जानकारी मिली है। चुनाव कार्यालय के सूत्रों ने रविवार को बताया कि शोभा देवी के पास दो मतदाता पहचान पत्र क्रमांक आरजीएक्स 3264140 और डब्ल्यूवीए 0308544 हैं। बिहार में जारी के खिलाफ सुदामा प्रसाद ने भी याचिका दाखिल की है।

ये भी पढ़ें- वोटर आईडी कार्ड: कौन बनवा सकता है, क्या नियम हैं और कैसे करें अप्लाई? कंप्लीट गाइड

कहां-कहां से बना है वोटर आईडी कार्ड

IANS की रिपोर्ट के अनुसार इनमें से एक आरा विधानसभा क्षेत्र और दूसरा अगियांव विधानसभा क्षेत्र से संबंधित है। बिहार चुनाव कार्यालय के सूत्रों ने बताया कि उनकी एक मतदाता पहचान पत्र संख्या आरा विधानसभा क्षेत्र में पंजीकृत थी, जहां सेवा केंद्र को मतदान केंद्र बनाया गया था, जबकि दूसरी अगियांव विधानसभा क्षेत्र से संबंधित थी, जहां सामुदायिक भवन अरैल को मतदान केंद्र बनाया गया था।

तेजस्वी यादव के जैसा मामला

यह मामला राष्ट्रीय जनता दल (राजद) नेता तेजस्वी यादव से जुड़े मतदाता पहचान पत्र विवाद के काफी करीब है। तेजस्वी यादव ने हाल ही में दावा किया था कि बिहार की मसौदा मतदाता सूची में उनका नाम गायब है। चुनाव आयोग ने पुष्टि की है कि उनके पास दो ईपीआईसी नंबर हैं, जिनमें से केवल एक ही मान्य है। इस मामले की जांच के लिए चुनाव कार्यालय ने तेजस्वी यादव को पत्र लिखा है और उनसे दूसरे ईपीआईसी नंबर का विवरण मांगा है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें चुनाव से जुड़ी सभी छोटी बड़ी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। भारत के चुनाव (Elections) अपडेट और विधानसभा चुनाव के प्रमुख समाचार पाएं Times Now Navbharat पर सबसे पहले ।

शिशुपाल कुमार author

शिशुपाल कुमार टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल के न्यूज डेस्क में कार्यरत हैं और उन्हें पत्रकारिता में 13 वर्षों का अनुभव है। पटना से ताल्लुक रखने वाले शिशुपा...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited