तेजस्वी यादव ने SIR को लेकर चुनाव आयोग को फिर बनाया निशाना, BJP से मिलीभगत का लगाया आरोप

SIR को लेकर तेजस्वी का चुनाव आयोग पर निशाना (ANI)
Tejashwi Yadav On SIR Row: बिहार में SIR पर सियासी विवाद के बीच आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने एक बार फिर चुनाव आयोग और बीजेपी पर आरोप लगाया है। पटना में एक प्रेस कांफ्रेंस में तेजस्वी यादव ने कहा कि SIR का मामला सुप्रीम कोर्ट में चल रहा है और कल जिनके नाम SIR में मृतक के तौर पर दर्ज थे, उन्हें कोर्ट में जिंदा पेश किया गया। ये गंभीर मामला है जिसे लोग वोट चोरी कह रहे हैं, लेकिन भाजपा के इशारे पर चुनाव आयोग वोट चोरी में लगा है...अब जब सच्चाई सामने आ रही है तो भाजपा चुप हो गई है... पहले भाजपा के पास चुनाव में धांधली करने का फॉर्मूला था, जिसमें CBI और ED को लगाया गया था, लेकिन जब ये सभी एजेंसियां फेल हो गईं, तो चुनाव आयोग को आगे किया गया।
तेजस्वी ने कहा, 2020 में भी चुनाव आयोग ने वोट चुराए... हमें 10 सीटों पर 12,000 वोटों के अंतर से हराया गया...चंडीगढ़ मेयर चुनाव में CCTV के बावजूद पकड़े गए, इसलिए चुनाव आयोग ने CCTV ही हटा दिया। देश की जनता सब समझती है... चुनाव आयोग सिर्फ भाजपा का साथ दे रहा है। विपक्ष के वोट कम कर रहा है और एक ही विधानसभा क्षेत्र में भाजपा वालों के लिए दो EPIC नंबर बना रहा है।
कहा- अब गुजरात के लोग बिहार के वोटर बन रहे हैं
तेजस्वी यादव ने कहा, अब गुजरात के लोग बिहार के वोटर बन रहे हैं। बीजेपी के प्रभारी भीखूभाई दलसानिया पटना के वोटर बन गए हैं। उन्होंने अपना आखिरी वोट 2024 में गुजरात में डाला, लेकिन वो अभी भी पटना के वोटर हैं। गुजरात में उनका नाम कट गया था, लेकिन गौर करने वाली बात है कि अभी पांच साल भी नहीं हुए और आप जगह बदलकर वोट देने लगे। जब बिहार चुनाव खत्म हो जाएगा, तो नाम कटवाकर वो कहां जाएंगे? ये एक साजिश है जिसे आप सभी को समझना होगा। बीजेपी चुनाव आयोग की मिलीभगत से बड़े पैमाने पर बेईमानी कर रही है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें चुनाव से जुड़ी सभी छोटी बड़ी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। भारत के चुनाव (Elections) अपडेट और विधानसभा चुनाव के प्रमुख समाचार पाएं Times Now Navbharat पर सबसे पहले ।

जीएसटी सुधार बनाम महंगाई: बिहार चुनाव में बीजेपी का नया दांव

कांग्रेस की राह पर चली बसपा, बिहार में निकालेगी राज्यव्यापी यात्रा; 10 सितंबर को कैमूर से होगी शुरू

Bihar News: आज मुजफ्फरपुर में चिराग पासवान की महासभा, दो विधानसभा सीटों पर है नजर

अक्टूबर में बिहार चुनाव तारीखों का ऐलान करेगा चुनाव आयोग, नवंबर में होगी वोटिंग: सूत्र

बिहार में किस सीट से चुनाव लड़ेंगे प्रशांत किशोर? राघोपुर या फिर... जन सुराज पार्टी के नेता ने कर दिया क्लियर
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited