इलेक्शन

चुनाव आयोग ने दिया तेजस्वी यादव को अल्टीमेटम- दूसरा वोटर आईडी 16 अगस्त शाम 5 बजे तक जमा कीजिए

राजद नेता तेजस्वी यादव के पास दो-दो वोटर आईडी कार्ड रखने का मामला सामने आया है। जिसके बाद चुनाव आयोग ने तेजस्वी से दूसरा वोटर आईडी कार्ड जमा कराने को कहा है।

FollowGoogleNewsIcon

राजद नेता तेजस्वी यादव को चुनाव आयोग ने अल्टीमेटम दे दिया है। चुनाव आयोग ने कहा कि तेजस्वी यादव ने प्रेस कांफ्रेंस में जो वोटर आईडी कार्ड दिखाया था, उसका एपिक नंबर नहीं मिला है, वो फर्जी प्रतीत हो रहा है। चुनाव आयोग ने तेजस्वी यादव को 16 अगस्त शाम 5 बजे तक प्रेस कांफ्रेंस वाला वोटर आईडी जमा करने को कहा है।

चुनाव आयोग ने तेजस्वी यादव को भेजा नोटिस (फोटो- tejashwiyadav & ANI)

तेजस्वी यादव को नोटिस

पटना (सदर) के अनुमंडल अधिकारी और दीघा विधानसभा क्षेत्र के लिए मतदाता पंजीयन अधिकारी (ईआरओ) द्वारा इस संबंध में बिहार विधानसभा में विपक्ष के नेता यादव को एक नया पत्र जारी किया गया। अधिकारी ने पिछले सप्ताह पूर्व उपमुख्यमंत्री को पत्र लिखकर उनसे आग्रह किया था कि वह उस मतदाता पहचान पत्र को जांच के लिए सौंप दें, जिसके बारे में उन्होंने दावा किया था कि वह उनके पास है, जबकि यह आधिकारिक तौर पर जारी नहीं किया गया है।

End Of Feed