इलेक्शन

'जिन लोगों ने सबसे ज्यादा बार संविधान बदला, वे कह रहे हैं कि हम संविधान बदल देंगे': TOI से बोले पीएम मोदी

PM Modi Exclusive: संविधान बदलने के कांग्रेस के आरोप का जवाब देते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि 'यह अजीब विडंबना है कि संविधान में बदलाव सबसे ज्यादा कांग्रेस पार्टी ने किया है। वह कहती है कि हम संविधान में बदलाव करेंगे। आपको मेरा ट्रैक रिकॉर्ड देखना चाहिए। इस रिपोर्ट में पढ़िए पीएम मोदी ने TOI से खास इंटरव्यू में क्या कहा।

FollowGoogleNewsIcon

PM Modi Interview: लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर जहां देशभर में सियासी सरगर्मी तेज हो चुकी है, इसी बीच देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने टाइम्स ऑफ इंडिया से खास बातचीत में कई अहम मुद्दों पर चर्चा की। पीएम मोदी ने दिवाकर, अखिलेश सिंह और सिद्धार्थ के साथ एक विशेष इंटरव्यू में दूसरे दौर के मतदान के बाद बात करते हुए ये भरोसा जताया कि चुनावी नतीजों में एनडीए 400+ के लक्ष्य को सफलता पूर्वक पार करने की राह पर है। उन्होंने ये भी दावा किया कि भाजपा 370 के आंकड़े तक पहुंच रही है। प्रधानमंत्री ने इस इंटरव्यू में पूछे गए किस सवालों का क्या जवाब दिया, नीचे पढ़िए।

PM Modi Exclusive

दो दौर के मतदान के बाद क्या है पीएम मोदी का आकलन?

पीएम मोदी ने बताया कि चुनाव की घोषणा के बाद से मैंने अब तक 70 से ज्यादा रैलियां और रोड शो किए हैं। मैं जहां भी गया हूं, मैंने प्यार, स्नेह और समर्थन का अभूतपूर्व प्रदर्शन देखा है। यह लोगों का समर्थन है जो हमें विश्वास दिलाता है कि हम 400 का आंकड़ा पार करने की राह पर हैं। लोगों ने देखा है कि हम क्या कर सकते हैं और हमारा मानना है कि लोग बेहतर कल चाहते हैं, और वे जानते हैं कि भाजपा के लिए वोट का मतलब विकास के लिए वोट है। दो चरणों के मतदान के बाद विपक्ष हताश और निराश है। पहले चरण में यह बाहर थी और दूसरे चरण के बाद यह बाहर हो गयी है।

क्यों 400 सीटों पर जीत का लक्ष्य रखा गया?

पीएम मोदी को 400 सीटों के लक्ष्य पर कहा कि हम '400 सीटें जीतना चाहते हैं इसका एक मुख्य कारण हमारे देश में एससी, एसटी और ओबीसी के अधिकारों की रक्षा करना है। हमें प्रचंड बहुमत चाहिए ताकि उनका आरक्षण और अधिकार छीनकर अपने वोट बैंक को देने की विपक्ष की नापाक साजिशें नाकाम हो जाएं।'

End Of Feed