इलेक्शन

मतदान के तुरंत बाद मेरठ छोड़ मुंबई क्यों चले गए अरुण गोविल, डिलीट किए गए ट्वीट से उठे कई सवाल

अरुण गोविल के डिलीट किए गए ट्वीट ने कई कयासों को जन्म दिया है। कुछ लोग इसे उनकी किसी शख्स से नाराजगी का असर बता रहे हैं। जानिए क्.या है पूरा मामला।
Arun Govil

मेरठ से उम्मीदवार अरुण गोविल

Arun Govil News: लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के बाद भाजपा के मेरठ उम्मीदवार अरुण गोविल तुरंत मुंबई चले गए। इसे लेकर कांग्रेस ने अभिनेता से नेता बने अरुण गोविल पर पैराशूट राजनीति का आरोप लगाया। यूपी कांग्रेस प्रमुख अजय राय ने ट्विटर पर लिखा- पता चला है कि अरुण गोविल, जो मेरठ से भाजपा के उम्मीदवार थे, चुनाव खत्म होने के अगले ही दिन मुंबई के लिए रवाना हो गए। शायद उन्हें जनता के बीच रहने में दिक्कत होती थी। यह व्यक्ति कल मतदान केंद्र के अंदर वीडियोग्राफी करवा रहा था।

पैराशूट राजनीति?अजय राय ने लिखा, केवल भगवान ही हमें ऐसे नेता-अभिनेता से बचा सकते हैं! वैसे बीजेपी के ज्यादातर नेताओं की यही नीति है। उन्हें जनता और जमीन की कोई चिंता नहीं है। वे केवल पैराशूट राजनीति में विश्वास करते हैं। यूपी कांग्रेस प्रमुख ने ये आरोप तब लगाए जब अरुण गोविल ने एक पोस्ट में दोहरे चेहरे को लेकर अपना गुस्सा जाहिर किया था। इसे किसी व्यक्ति से उनकी नाराजगी से जोड़ा जा रहा था। हालांकि, उन्होंने ये पोस्ट तुरंत डिलीट भी कर दी थी।

अरुण गोविल बोले, आपके प्यार-समर्थन के लिए आभारी

कांग्रेस के आरोपों पर पलटवार करते हुए रामायण में राम की भूमिका निभाने वाले अरुण गोविल ने कहा, 24 मार्च को होली पर भारतीय जनता पार्टी ने मेरे नाम की घोषणा की और उनके निर्देश पर, मैं 26 मार्च को आपके बीच पहुंचा। मैं 1 महीने तक आपके साथ रहा और आपके समर्थन से चुनाव प्रचार किया। चुनाव संपन्न हो गया। मैं आपके प्यार, समर्थन और सम्मान के लिए आपका बहुत आभारी हूं।

अब, पार्टी के निर्देश पर मैं यहां अपनी जिम्मेदारियों को पूरा करने के लिए मुंबई में हूं। पार्टी मुझे चुनाव प्रचार के लिए अन्य क्षेत्रों में भेजने की योजना बना रही है. जैसे ही यह प्रक्रिया पूरी होगी, मैं आपके बीच आऊंगा और मेरठ की जनता और भारतीय जनता पार्टी के सम्मानित कार्यकर्ताओं के साथ आदरणीय नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में मेरठ को नई ऊंचाइयों पर ले जाने का प्रयास शुरू करूंगा।

डिलीट किए गए ट्वीट से उठे कई सवाल

बहरहाल, अरुण गोविल के डिलीट किए गए ट्वीट ने कई कयासों को जन्म दिया है। कुछ लोग इसे उनकी किसी शख्स से नाराजगी का असर बता रहे हैं। विवाद ज्यादा ने बढ़ें इसलिए शायद उन्होंने ये पोस्ट डिलीट कर दिया। लेकिन तब तक हजारों लोग इसे देख चुके थे और अब इसके स्क्रीन शॉट लोगों के बीच उपलब्ध हैं। इसी बीच कांग्रेस ने भी उनपर हमला बोलकर मामला और सुर्खियों में ला दिया है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें चुनाव से जुड़ी सभी छोटी बड़ी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। भारत के चुनाव (Elections) अपडेट और विधानसभा चुनाव के प्रमुख समाचार पाएं Times Now Navbharat पर सबसे पहले ।

अमित कुमार मंडल author

पत्रकारिता के सफर की शुरुआत 2005 में नोएडा स्थित अमर उजाला अखबार से हुई जहां मैं खबरों की दुनिया से रूबरू हुआ। यहां मिले अनुभव और जानकारियों ने खबरों ...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited