इलेक्शन

इंदौर में भी कांग्रेस के साथ हो गया खेल, लोकसभा उम्मीदवार अक्षय कांति बम ने वापस किया नामांकन, BJP में शामिल!

Indore Congress candidate: इंदौर में कांग्रेस पार्टी को बड़ा झटका लगा है। यहां से कांग्रेस प्रत्याशी अक्षय कांति बम ने अपना नामांकन वापस ले लिया है। कांग्रेस छोड़कर उनके बीजेपी में भी शामिल होने की चर्चा है। नामांकन वापसी के बाद बीजेपी के वरिष्ठ नेता कैलाश विजय वर्गीय के साथ अक्षय कांति की एक तस्वीर भी सामने आई है।

Indore Congress candidate: मध्य प्रदेश की इंदौर लोकसभा सीट पर सूरत जैसा कांड होने के आसार हैं। यहां लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस प्रत्याशी अक्षय कांति बम ने अपना नामांकन वापस ले लिया है। इतना ही नहीं, कांग्रेस छोड़कर उनके बीजेपी में भी शामिल होने की चर्चा है। नामांकन वापसी के बाद बीजेपी के वरिष्ठ नेता कैलाश विजय वर्गीय के साथ अक्षय कांति की एक तस्वीर भी सामने आई है। इस तस्वीर को बीजेपी नेता ने अपने एक्स अकाउंट पर शेयर किया है।

कैलाश विजयवर्गीय ने तस्वीर शेयर करते हुए लिखा है कि इंदौर से कांग्रेस के लोकसभा प्रत्याशी अक्षय कांति बम जी का माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, राष्ट्रीय अख्यक्ष जेपी नड्डा, मुख्यमंत्री मोहन यादव व प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा के नेतृत्व में भाजपा में स्वागत है। माना जा रहा है कि जल्द ही वह भारतीय जनता पार्टी में औपचारिक रूप से दाखिल होंगे।

अक्षय बम के आवास के बाद पुलिस तैनात

इस बीच, बम के पत्रकार कॉलोनी स्थित घर के बाहर पुलिस तैनात कर दी गई है। उनके घर के बाहर कांग्रेस के स्थानीय नेता जुटने शुरू हो गए हैं।

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) का मजबूत गढ़ कहे जाने इंदौर में कांग्रेस ने एकदम नये-नवेले चेहरे बम (45) को अपना उम्मीदवार बनाया था।

बम ने अपने राजनीतिक कॅरियर में अब तक एक भी चुनाव नहीं लड़ा है। कांग्रेस ने उन्हें इंदौर से ऐसे वक्त उम्मीदवारी का मौका दिया था, जब जिले में कांग्रेस के तीन पूर्व विधायकों समेत पार्टी के सैकड़ों कार्यकर्ता लोकसभा चुनाव से पहले पाला बदलकर भाजपा में शामिल हो चुके हैं।

शंकर लालवानी की आसान हुई राह

इंदौर सीट पर बम का मुकाबला मुख्य रूप से भाजपा के निवर्तमान सांसद शंकर लालवानी (62) से होना माना जा रहा था। मतदाताओं की तादाद के लिहाज से प्रदेश में सबसे बड़े लोकसभा क्षेत्र इंदौर में 25.13 लाख लोगों को मताधिकार हासिल है जहां भाजपा ने इस बार आठ लाख मतों के अंतर से जीत का नारा दिया है।

मध्य प्रदेश कांग्रेस में हड़कंप

इंदौर की घटना क्रम पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और मीडिया विभाग के अध्यक्ष मुकेश नायक का कहना है कि यह निर्लज्ज राजनीति है। ऐसा षड्यंत्र किया कि पता भी नहीं चला। अब हमारे वरिष्ठ नेता बैठेंगे और आगे की रणनीति पर विचार विमर्श करेंगे। यह अवसरवाद की राजनीति है, जनता इसका जवाब देगी। जनता ऐसे लोगों को पसंद नहीं करती। माना जा रहा है कि अक्षय कांति बम के नाम वापसी के बाद कांग्रेस ने वैकल्पिक उम्मीदवार के नाम पर मंथन शुरू कर दिया है। मध्यप्रदेश कांग्रेस ने इंदौर कांग्रेस से निर्दलीय प्रत्याशियों के नाम की मांगी सूची है, सूत्रों का कहना है कि पार्टी निर्दलीय प्रत्याशी को भी समर्थन दे सकती है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें चुनाव से जुड़ी सभी छोटी बड़ी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। भारत के चुनाव (Elections) अपडेट और विधानसभा चुनाव के प्रमुख समाचार पाएं Times Now Navbharat पर सबसे पहले ।

प्रांजुल श्रीवास्तव author

मैं इस वक्त टाइम्स नाउ नवभारत से जुड़ा हुआ हूं। पत्रकारिता के 8 वर्षों के तजुर्बे में मुझे और मेरी भाषाई समझ को गढ़ने और तराशने में कई वरिष्ठ पत्रक...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited