इलेक्शन

राजद के बाहर या भीतर? जिन पांच परिवारों पर तेज प्रताप यादव ने लगाया है करियर बर्बाद करने का आरोप, उनपर किया बड़ा खुलासा

बीते दिनों तेज प्रताप यादव ने सोशल मीडिया पर अनुष्का नाम की एक लड़की के साथ तस्वीर साझा की थी, जिसमें दावा किया गया था कि वे 12 साल से रिश्ते में थे। तेज प्रताप यादव के इस कदम को राजद सुप्रीमो लालू ने अनुशासनहीनता मानते हुए उन्हें राजद से छह साल के लिए निष्कासित कर दिया।
tej pratap yadav

तेज प्रताप यादव (फोटो- TejPratapYadavOfficial)

लालू यादव के बड़े बेटे और राजद के पूर्व नेता तेज प्रताप यादव ने फिर से 5 परिवारों को लेकर दावा किया है। तेज प्रताप यादव ने दावा किया है कि इन्हीं पांच परिवारों ने उनके खिलाफ साजिश रची है। हालांकि तेज प्रताप ने इस पांचों परिवारों के नाम का खुलासा नहीं किया है, लेकिन उन्होंने कहा कि वो आने वाले दिनों में इनका नाम बता देंगे। तेज प्रताप यादव ने कोर्ट जाने की भी धमकी दी है।

ये भी पढ़ें- अफसर आएंगे-जाएंगे, लेकिन सदन हमेशा रहेगा: EC के आरोप के बाद अब विपक्ष का जवाब, कहा- राजनीतिक आकाओं को छोड़ दें CEC

तेज प्रताप यादव जाएंगे कोर्ट

पीटीआई से बात करते हुए अपने ट्वीट पर बिहार के पूर्व मंत्री तेज प्रताप यादव ने कहा- "पांच लोगों ने मिलकर मेरी जिंदगी पूरी तरह बर्बाद करने का काम किया... वे मेरे खुशमिजाज स्वभाव को बर्दाश्त नहीं कर सके और इसलिए मेरे करियर को बर्बाद करने के लिए इस तरह के आरोप लगाए। मैं कोर्ट जाऊंगा और केस भी करूंगा... मुझे लगता है कि इन लोगों ने आरएसएस और बीजेपी से पैसे लिए और मेरी छवि खराब करने की कोशिश की क्योंकि उन्होंने देखा कि चुनाव आ रहे हैं और युवाओं में मेरे लिए क्रेज है। मैं जल्द ही पांच परिवारों के इन लोगों के नाम सबके सामने रखूंगा...।"

राजद के बाहर के नेता- तेज प्रताप

आगे तेज प्रताप यादव ने दावा किया कि इन साजिशकर्ताओं का पटना से दिल्ली तक गिरोह है... वे राजद में हुआ करते थे लेकिन अपने कुकर्मों के कारण निष्कासित कर दिए गए थे... इन लोगों के पास सोशल मीडिया पर लगातार सक्रिय रहने और दूसरों की छवि खराब करने के अलावा कोई और काम नहीं है।

पहले किया था ट्वीट

तेज प्रताप यादव ने एक्स पर लिखा- "मेरे राजनीतिक जीवन को पांच परिवार के लोगों ने मिलकर और बृहद रूप से षडयंत्र कर समाप्त करने का प्रयास किया। मैंने अपने 10 सालों से अधिक राजनीतिक जीवन में किसी के प्रति कभी गलत नहीं किया, कभी भी किसी के प्रति कोई षड्यंत्र नहीं किया, लेकिन इन पांच परिवार के लोगों के द्वारा मेरे राजनीतिक और पारिवारिक जीवन को पूर्णरूप से समाप्त करने की पूरी कोशिश की गई।"

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें चुनाव से जुड़ी सभी छोटी बड़ी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। भारत के चुनाव (Elections) अपडेट और विधानसभा चुनाव के प्रमुख समाचार पाएं Times Now Navbharat पर सबसे पहले ।

शिशुपाल कुमार author

शिशुपाल कुमार टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल के न्यूज डेस्क में कार्यरत हैं और उन्हें पत्रकारिता में 13 वर्षों का अनुभव है। पटना से ताल्लुक रखने वाले शिशुपा...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited