इलेक्शन

'...जनता के सामने आ गई EC की असलियत', तेजस्वी यादव ने PM मोदी पर भी साधा निशाना; कही यह बड़ी बात

Bihar Elections 2025: राजद नेता और बिहार विधानसभा में विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने रविवार को चुनाव आयोग पर निशाना साधा। साथ ही उन्होंने 'मतदाता अधिकार यात्रा' को एक ऐतिहासिक यात्रा करार दी। उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग अब 'गोदी आयोग' बन गया है और भाजपा के सेल की तरह काम कर रहा है।

FollowGoogleNewsIcon

Bihar Elections 2025: राजद नेता और बिहार विधानसभा में विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने रविवार को चुनाव आयोग पर निशाना साधा। साथ ही उन्होंने 'मतदाता अधिकार यात्रा' को एक ऐतिहासिक यात्रा करार दी और कहा कि भाजपा और चुनाव आयोग की असलियत जनता के सामने आ गई है।

बिहार विधानसभा में विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव (फोटो साभार: @yadavtejashwi)

EC पर बरसे तेजस्वी

इससे पहले, उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग भाजपा के सेल की तरह काम कर रहा है। समाचार एजेंसी एएनआई की रिपोर्ट के मुताबिक, अररिया में तेजस्वी ने कहा कि चुनाव आयोग ने जनता के बीच अपनी विश्वसनीयता खो दी। उन्होंने कहा, ''चुनाव आयोग अब 'गोदी आयोग' बन गया है और भाजपा के सेल की तरह काम कर रहा है। राहुल गांधी और मैं लोकतंत्र, संविधान और मतदान के अधिकार को बचाने के लिए इस यात्रा पर निकले हैं। जमीनी स्तर पर, यहां तक कि गांवों में भी, चुनाव आयोग की विश्वसनीयता खत्म हो चुकी है।"

End Of Feed