एंटरटेनमेंट

Salman Khan: 'मिट्टी में मिला देंगे...' सलमान खान से मुलाकात के बाद CM एकनाथ शिंदे का बड़ा बयान

CM Eknath Shinde on Salman Khan: फिल्म सलमान खान के घर के बाहर फायरिंग का तूल पकड़े हुए है इस बीच महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने फिल्म अभिनेता सलमान खान से मुलाकात कर उनकी सुरक्षा का आश्वासन दिया है।
Salman Khan Firing  Update

सलमान खान से मुलाकात के बाद CM एकनाथ शिंदे ने दिलाया सुरक्षा का भरोसा

मुख्य बातें
  1. सीएम एकनाथ ने कहा-सरकार पूरी तरह से सलमान और उनके परिवार के साथ खड़ी है
  2. उन्होंने इस मामले में शामिल गैंग को खत्म करने की चेतावनी भी दी
  3. शिंदे ने कहा कि गोलीबारी में शामिल लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी

CM Eknath Shinde on Salman Khan: महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे सलमान खान के घर पहुंचे और उनसे मुलाकात की बताते हैं कि एकनाथ शिंदे काफी देर तक सलमान खान के घर पर रहे वहीं इस मुलाकात के दौरान मुख्यमंत्री ने गैंगस्टरों को उखाड़ फेंकने का भरोसा दिया और कहा कि 'मिट्टी में मिला देंगे...'

उन्होंने कहा है कि सरकार पूरी तरह से सलमान खान और उनके परिवार के साथ खड़ी है, उन्होंने इस मामले में शामिल गैंग को खत्म करने की चेतावनी भी दी।

ये भी पढ़ें-सलमान खान के घर पर हुई फायरिंग पर भड़के डायरेक्टर संजय गुप्ता, हमलावरों को बताया 'कायर'

शिंदे ने कहा कि गोलीबारी में शामिल लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।मुख्यमंत्री ने कहा कि उन्होंने मुंबई पुलिस आयुक्त को खान और उनके परिवार के सदस्यों की सुरक्षा बढ़ाने का निर्देश दिया है।शिंदे ने कहा, 'मैंने सलमान खान को आश्वासन दिया है कि सरकार उनके पीछे खड़ी है और उनकी सुरक्षा सरकार की जिम्मेदारी है। सरकार यह सुनिश्चित करेगी कि मुंबई में कोई भी ऐसी हरकत करने की हिम्मत न करे।'

ये भी पढ़ें-Exclusive: सलमान खान की सुरक्षा को लेकर Shatrughan Sinha को हुई चिंता, बोले 'जब मैंने सुना तब...'

यहां बांद्रा इलाके में स्थित गैलेक्सी अपार्टमेंट में खान के आवास के बाहर रविवार सुबह गोलीबारी की घटना के बाद से आरोपी विकी गुप्ता) और सागर पाल फरार थे। दोनों बिहार के रहने वाले हैं। पुलिस के अनुसार, दोनों आरोपियों को सोमवार देर रात गुजरात के कच्छ जिले के माता नो माध गांव से पकड़ा गया और बाद में मुंबई लाया गया।

'पुलिस पता लगाएगी कि घटना के पीछे कौन है'

शिंदे ने कहा, 'पुलिस जांच कर रही है और सच्चाई सामने आ जाएगी। पुलिस पता लगाएगी कि घटना के पीछे कौन है। उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।' शिंदे के साथ पूर्व विधायक बाबा सिद्दीकी, उनके बेटे एवं कांग्रेस विधायक जीशान सिद्दीकी और शिवसेना नेता राहुल कनाल भी खान के आवास पर आए।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। एंटरटेनमेंट (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

रवि वैश्य author

रवि वैश्य 'Times Now नवभारत' डिजिटल के 'न्यूज डेस्क' में Assistant Editor के रूप कार्यरत हैं, 'खबरों के संसार' में काम करते हुए करीब 20 साल से ज्यादा ...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited