Filmfare Awards 2024: बॉलीवुड सितारों से जगमग हुई गुजरात की धरती, MD Vineet Jain बोले, 'विश्वभर के सिनेमाप्रेमियों तक...'

Managing Director of Times group Vineet Jain on Filmfare Awards 2024
69th Filmfare Awards 2024: बॉलीवुड के सबसे प्रतिष्ठित अवॉर्ड फंक्शन फिल्मफेयर का आयोजन गुजरात की धरती पर सफलतापूर्वक हुआ। बॉलीवुड के बड़े सुपरस्टार्स इस मौके पर गांधीनगर की धरती को जगमग करते दिखाई दिए। इस खास मौके पर टाइम्स ग्रुप के एमडी विनीत जैन ने खुशी जाहिर की और गुजरात सरकार का शुक्रिया अदा किया। फिल्मफेयर के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ जब यह अवॉर्ड फंक्शन गुजरात की धरती पर आयोजित किया गया। एमडी विनीत जैन ने फिल्मफेयर अवॉर्ड्स 2024 (Filmfare Awards 2024) को सफल बनाने के लिए गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र भाई पटेल और गुजरात के पर्यटन मंत्रालय का शुक्रिया अदा किया है। इसी के साथ ही उन्होंने भरोसा दिलाया है कि गुजरात के बाद वह फिल्मफेयर अवॉर्ड्स को देश के अलग-अलग राज्यों तक भी लेकर जाएंगे।
टाइम्स ग्रुप के एमडी विनीत जैन ने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहा कि वो फिल्मफेयर अवॉर्ड्स 2024 को देश के साथ-साथ विदेश में भी लेकर जाएंगे।
देखिए टाइम्स ग्रुप के एमडी विनीत जैन का इंटरव्यू:
भविष्य में खूब जगमगाएगा फिल्मफेयरएमडी विनीत जैन ने फिल्मफेयर अवॉर्ड्स 2024 के मौके पर जूम से बात करते हुए कहा, 'पहली बार जब हम मुंबई से बाहर फिल्मफेयर अवॉर्ड्स को लेकर गए थे तो वह असम था और अब हम गुजरात आए हैं। हमारा मकसद फिल्मफेयर को देश के अलग-अलग राज्यों तक पहुंचाना है और शायद अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी।'
इसके साथ ही उन्होंने कहा, 'जब कोरोना महामारी आई थी तो फिल्म इंडस्ट्री को काफी नुकसान हुआ था लेकिन हमने जबरदस्त वापसी कर ली है। इस साल एक से एक ब्लॉकबस्टर फिल्में रिलीज हुई हैं, जिन्होंने बॉक्स ऑफिस पर बेहतरीन कमाई की है।
सलमान-शाहरुख को बताया मेगास्टार एमडी विनीत जैन ने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहा, 'पुराने वक्त में हमने बेहतरीन एक्टर्स जैसे दिलीप कुमार, राज कपूर और अमिताभ बच्चन को देखा, जिसके बाद शाहरुख खान और सलमान खान जैसे स्टार्स आए। ये स्टार्स अब तक इंडस्ट्री पर राज कर रहे हैं। अभी नई पीढ़ी में हमारे पास रणबीर कपूर, रणवीर सिंह और आलिया भट्ट जैसे बेहतरीन एक्टर्स भी हैं।'
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बॉलीवुड (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
माधव शर्मा, टाइम्स नाउ नवभारत, (Timesnowhindi.com) में बतौर कॉपी राइटर जून 2022 से जुड़े हैं। इससे पहले वह India TV में भी काम कर चुके हैं। वह दिल्ली ...और देखें

शाहिद कपूर-रश्मिका मंदाना ने शुरू की Cocktail 2 की शूटिंग, सेट से शेयर की धांसू तस्वीरें

Rise and Fall: अशनीर ग्रोवर के शो में फ्रस्ट्रेट हुए पवन सिंह, कहा- 'मुझे यहां से आजाद करो...'

अजय देवगन-काजोल ने बेटे के 15वें बर्थडे पर लुटाया प्यार, कूल अंदाज में युग को किया विश

सोनाक्षी सिन्हा की 'निशांची' का पोस्टर देख सलमान खान भी हुए हैरान, पार्टी से वायरल हुआ वीडियो

Bigg Boss 19: तान्या मित्तल की दोस्ती पर हुआ नीलम गिरी को शक, अक्षय कुमार के सामने बोली- ये मुझे धोखा देगी...
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited