बॉलीवुड

आमिर खान ने बॉलीवुड के लिए भारत सरकार से की बड़ी मांग, कहा- 'देश के कई जिले ऐसे...'

Aamir Khan on Theater: बॉलीवुड के जाने-माने स्टार आमिर खान (Aamir Khan) का एक बयान सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। इस बयान में आमिर खान भारत सरकार से एक मदद मांगते नजर आ रहे हैं। तो चलिए जानते हैं आमिर खान ने भारत सरकार से क्या मदद मांगी है।
Aamir Khan on Theater

Aamir Khan on Theater

Aamir Khan on Theater: बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान (Aamir Khan) इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म सितारे जमीन पर (Sitare Zameen Par) को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। आमिर खान की इस फिल्म को लेकर एक के बाद एक अपडेट सामने आ रहे हैं। इसी बीच आमिर खान का एक नया बयान खूब वायरल हो रहा है। इस बयान की वजह से आमिर खान सोशल मीडिया पर छा गए हैं। आमिर खान अपने नए बयान में एक मद्दे पर भारत सरकार से मदद मांगते हुए नजर आ रहे हैं। तो चलिए जानते हैं आमिर खान का नया बयान क्या है, जो इतनी सुर्खियों में बना हुआ है।

आमिर खान ने भारत सरकार से मांगी मदद

आमिर खान ने अभी हाल ही में एबीपी नेटवर्क इंडिया @2047 शिखर सम्मेलन में भारत सरकार से एक मदद मांगी है। आमिर खान ने कहा कि 'भारत में सिर्फ 10,000 स्क्रीन्स हैं, जिनमें से आधे यानी 5,000 बॉलीवुड बेल्ट में हैं, और बाकी साउथ में। हैरानी की बात ये कि देश के कई जिले ऐसे हैं, जहाँ एक भी थिएटर नहीं है। हमारे यहां थिएटर्स बहुत कम हैं। अमेरिका में 35,000 और चीन में 90,000 स्क्रीन्स हैं। इसीलिए हम उनके साथ प्रतिस्पर्धा में पिछड़ जाते हैं। हमें अपने देश में और सिनेमाघर बढ़ाने की जरूरत है, ताकि इंडस्ट्री मजबूत हो सके'। इसके आगे आमिर खान ने कहा कि 'थिएटर बनाने के लिए ढेर सारे लाइसेंस चाहिए होते हैं, जिससे काफी परेशानी होती है। लाइसेंस प्रक्रिया को और आसान करना होगा। साथ ही, थिएटर्स में पैसा लगाने वालों को टैक्स में छूट देनी चाहिए।' आमिर खान का ये बयान खूब वायरल हो रहा है।

कब रिलीज होगी 'सितारे जमीन पर'

आमिर खान, जेनेलिया देशमुख (Genelia Deshmukh) और दर्शील सफारी (Darsheel Safary) की फिल्म सितारे जमीन पर अगले महीने यानी 20 जून को बड़े पर्दे पर रिलीज होने वाली है। इस फिल्म से साथ आमिर खान काफी समय के बाद बड़े पर्दे पर वापसी कर रहे हैं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बॉलीवुड (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

Abhay author

अभय, अप्रैल 2024 से टाइम्स नाउ नवभारत (Timesnowhindi.com) में चीफ कॉपी एडिटर के तौर पर काम कर रहे हैं। इससे पहले वे बॉलीवुड लाइफ और इनशॉर्ट्स में सब-ए...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited