कुली की स्टार कास्ट के साथ आमिर खान ने देखी 'सितारे जमीन पर' वायरल हुई तस्वीर

Pic Credit- Aamir Khan Productions (instagram)
Aamir Khan latest Pics: बॉलीवुड सुपरस्टार आमिर खान इन दिनों अपनी प्रोफेशनल लाइफ की वजह से चर्चा में बने हुए हैं। हाल ही में आमिर की फिल्म सितारे जमीन पर रिलीज हुई, जिसे लोगों ने काफी प्यार दिया। आमिर खान की फिल्म सितारे जमीन पर ने बॉक्स ऑफिस पर भी बंपर कमाई की है। बीते दिन रंजनीकांत की फिल्म कुली का ट्रेलर रिलीज हुआ, जिसमें आमिर खान की भी झलक दिखाई दी। इस बीच आमिर खान की कुछ तस्वीरें सामने आई हैं, जिनमें वो कुली की स्टार कास्ट के साथ नजर आ रहे हैं।
आमिर खान ने यूट्यूब पर देखी सितारे जमीन पर
आमिर खान प्रोडक्शन ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट को अपडेट करते हुए कुछ तस्वीरें शेयर की हैं, जो कि इंटरनेट वर्ल्ड में तेजी से वायरल हो रही है। इस फोटो में आमिर खान फिल्म कुली की स्टार कास्ट के साथ सितारे जमीन पर देख रहे हैं। फोटोज में आमिर के साथ श्रुति हासन, नागार्जुन और लोकेश कनगराज नजर आ रहे हैं। आमिर ने फोटो को शेयर करते हुए लिखा, 'आप मूवी नाइट बोलते हो, और आपका गैंग हाजिर हो जाता है।' आमिर खान की इन तस्वीरों पर लोग जमकर रिएक्ट कर रहे हैं।
आमिर खान की अपकमिंग फिल्में
बताते चलें कि आमिर खान जल्द ही रजनीकांत की फिल्म कुली में नजर आने वाले हैं। ये फिल्म 14 अगस्त को बड़े पर्दे पर रिलीज होगी। फैंस इस मूवी को देखने के लिए एक्साइटेड हैं। इसके अलावा भी आमिर खान की कई फिल्में पाइपलाइन है। इस लिस्ट में फिल्म लाहौर 1947 का नाम शामिल है। मालूम हो कि आमिर खान इन दिनों अपनी पर्सनल लाइफ की वजह से भी छाए हुए हैं। आमिर फिलहाल गौरी स्प्रैट को डेट कर रहे हैं। फैंस चाहते हैं कि दोनों जल्द ही शादी कर लें। आमिर खान और गौरी की जोड़ी को फैंस काफी पसंद करते हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बॉलीवुड (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
मैं, कुमार सरस, 2024 से टाइम्स नाउ नवभारत (Timesnowhindi.com) में कॉपी एडिटर के तौर पर काम कर रहा हूं। इससे पहले मैं बॉलीवुड लाइफ हिंदी में सब-एडिटर थ...और देखें

ऐश्वर्या राय बच्चन के पक्ष में आया दिल्ली हाई कोर्ट का फैसला, निजी जानकारी और नाम के इस्तेमाल पर लगाई रोक

'उसने मेरी स्लीव्स खींची...'- बेबिका धुर्वे ने अभिषेक मल्हान पर लगाए संगीन आरोप! एल्विश यादव के लिए कही ये बात

नीली साड़ी में हुस्न परी लगीं रिंकू घोष, खिड़की पर बैठकर आशिक किए घायल

Bigg Boss 19: तान्या मित्तल ने अमाल मलिक के कानों में भरी विद्रोह की चिंगारी, अब घर में मचेगा संग्राम

Saiyaara OTT Release: जानिए कब और कहां देख पाएंगे अहान पांडे और अनीत पड्डा की फिल्म, इस दिन होगी रिलीज
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited