बॉलीवुड

आमिर खान ने अपने ड्रीम प्रोजेक्ट 'महाभारत' को शुरू करने पर किया बड़ा खुलासा, बोले 'इस साल मैं फिल्म को...'

Aamir Khan on Dream Project Mahabharat: बॉलीवुड अभिनेता आमिर खान इस समय अपनी आने वाली फिल्म 'सितारे जमीन पर' की रिलीज को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। हाल ही में दिए एक इंटरव्यू के दौरान आमिर खान ने अपने ड्रीम प्रोजेक्ट 'महाभारत' को शुरू करने पर बड़ा खुलासा किया है।
Emraan Hashmi plays Yami Gautam’s husband in Next Movie

Emraan Hashmi plays Yami Gautam’s husband in Next Movie

Aamir Khan on Dream Project Mahabharat: बॉलीवुड अभिनेता आमिर खान (Aamir Khan) काफी समय से अपने ड्रीम प्रोजेक्ट 'महाभारत' (Mahabharat) की स्क्रिप्ट पर काम कर रहे हैं। कुछ दिनों पहले एक इंटरव्यू के दौरान भी आमिर खान ने अपने इस प्रोजेक्ट को बनाने का बड़ा इशारा दिया था। अभिनेता खुलासा करते हुए कहा था कि वो इस प्रोजेक्ट पर जल्द ही काम शुरू करने की प्लानिंग कर रहे हैं। हाल ही में एक बातचीत में आमिर खान ने बताया कि इस साल के अंत तक 'महाभारत' पर काम शुरू करेंगे।

हॉलीवुड रिपोर्टर इंडिया से बात करते हुए आमिर खान ने बताया कि वो इस साल 'महाभारत' पर काम शुरू कर देंगे। अभिनेता ने कहा कि वो अपने प्रोडक्शन बैनर के तहत इस मूवी को बनाएंगे। इस प्रोजेक्ट के बारे में आमिर ने कहा, 'मुझे लगता है कि मैं 2025 में इस प्रोजेक्ट पर काम शुरू कर दूंगा।' आमिर खान ने आगे बताया कि वो इसे 'लॉर्ड ऑफ द रिंग्स' फ्रेंचाइजी की तरह कई पार्ट्स में बनाएंगे। अभिनेता ने यह भी कहा कि फिल्म का राइटिंग प्रोसेस काफी लंबा हो सकता है। इसमें कुछ साल लग सकते हैं।

'महाभारत' की कास्टिंग को लेकर आमिर खान ने कहा कि हर किरदार के लिए परफेक्ट कास्टिंग की जाएगी। उन्होंने इस मूवी को एक पार्ट में नहीं बनाया जा सकता, इसलिए इसमें समय लगेगा और इसे बड़े स्तर पर बनाया जाएगा। यह कहना जल्दबाजी होगी क्योंकि इस प्रोजेक्ट के लिए कई डायरेक्टर्स साथ में आएंगे। वर्कफ्रंट की बात करें तो आमिर खान इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म 'सितारे जमीन पर' की रिलीज का इंतजार कर रहे हैं। इस मूवी एक ट्रेलर को भी जल्द ही रिलीज किया जाएगा।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बॉलीवुड (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

ललित कुमार author

मैं ललित कुमार, बीते दो सालों से टाइम्स नाउ नवभारत से जुदा हुआ हूं। मैं यहां पर वरिष्ठ विशेष संवाददाता (SENIOR SPECIAL CORRESPONDENT) के पद पर काम कर ...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited