बॉलीवुड

Aashiqui 3: दिवाली पर नहीं रिलीज होगी कार्तिक आर्यन-श्रीलीला की फिल्म, मेकर्स ने अब चुना ये खास दिन

Kartik Aaryan Movie Release Date: बॉलीवुड एक्टर कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) और साउथ की एक्ट्रेस श्रीलीला (Sreeleela) की लीड रोल वाली फिल्म की रिलीज डेट को लेकर नया अपडेट सामने आया है। दिवाली 2025 पर रिलीज होने वाली ये फिल्म अब इस दिन बड़े पर्दे पर दस्तक देने वाली है।
Kartik Aaryan Aashiqui 3 Release Date

Kartik Aaryan Aashiqui 3 Release Date

Kartik Aaryan Aashiqui 3 Release Date: बॉलीवुड एक्टर कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) और श्रीलीला (Sreeleela) की मोस्ट अवेटेड रोमांटिक फिल्म इन दिनों काफी चर्चा में बनी हुई है। इस फिल्म को लेकर एक के बाद एक अपडेट सामने आ रहे हैं। अभी कुछ दिनों पहले फिल्म की कहानी से जुड़ी खबर सामने आई थी अब कार्तिक आर्यन इस मूवी से जुड़ा एक बड़ा अपडेट सामने आ रहा है। पहले इस फिल्म को साल 2025 को रिलीज किया जाना था। अब कार्तिक आर्यन की इस फिल्म की रिलीज डेट को लेकर नया खुलासा किया गया है। तो चलिए जानते हैं कि कार्तिक आर्यन और श्रीलीला की अपकमिंग फिल्म कब बड़े पर्दे पर दस्तक देने वाली है।

कब रिलीज होगी कार्तिक-श्रीलीला की फिल्म

कार्तिक आर्यन और श्रीलीला अपकमिंग रोमांटिक फिल्म जिसे आशिकी 3 (Aashiqui 3) कहा जा रहा है एक बार फिर से सुर्खियों में आ गई है। फिल्म जो पहले दिवाली 2025 में बड़े पर्दे पर रिलीज होनी थी अब इसको लेकर नई रिपोर्ट सामने आई है। The Hollywood Reporter India की रिपोर्ट के मुताबिक कार्तिक आर्यन और श्रीलीला की ये फिल्म जो पहले दिवाली 2025 में रिलीज होने वाली थी अब वैलेंटाइन डे 2026, यानी 13 फरवरी 2026 को सिनेमाघरों में आएगी। इसकी वजह फिल्म की शूटिंग में देरी बताई जा रही है। खबर के मुताबिक अक्टूबर तक फिल्म का काम खत्म नहीं हो पाएगा। इस फिल्म के लिए दर्शकों को लंबा इंतजार करना पड़ेगा।

पहली बार नजर आएंगे कार्तिक-श्रीलीला

अनुराग बासु (Anurag Basu) के डायरेक्शन में बन रही इस रोमांटिक फिल्म के लिए कार्तिक आर्यन और श्रीलीला पहली बार साथ नजर आने वाले हैं। कार्तिक आर्यन और श्रीलीला की फ्रेश जोड़ी बड़े पर्दे पर क्या धमाल मचा पाती है ये तो देखना होगा। कार्तिक आर्यन और श्रीलीला अपकमिंग रोमांटिक फिल्म की रिलीज डेट बदले जाने को लेकर आपकी क्या राय है, कमेंट कर के हमें जरूर बताएं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बॉलीवुड (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

Abhay author

अभय, अप्रैल 2024 से टाइम्स नाउ नवभारत (Timesnowhindi.com) में चीफ कॉपी एडिटर के तौर पर काम कर रहे हैं। इससे पहले वे बॉलीवुड लाइफ और इनशॉर्ट्स में सब-ए...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited