बॉलीवुड

अभिषेक बच्चन ने ऐश्वर्या राय बच्चन पर लुटाया प्यार, कहा- 'उन्होंने घर और बेटी को....'

Abhishek Bachchan Speak on Aishwarya Rai Bachchan: बॉलीवुड एक्टर अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) ने हाल ही में अपनी पत्नी और एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय बच्चन (Aishwarya Rai Bachchan) की तारीफों के पुल बांधे। अभिषेक बच्चन का बयान सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। इस बयान के बाद कपल के फैंस काफी खुश नजर आए।
Abhishek Bachchan Speak on Aishwarya Rai Bachchan

Abhishek Bachchan Speak on Aishwarya Rai Bachchan

Abhishek Bachchan Speak on Aishwarya Rai Bachchan: बॉलीवुड के जाने-माने स्टार अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) इन दिनों अपनी फिल्म कालीधर लापता (Kaalidhar Laapata) को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। इस फिल्म को काफी पसंद किया जा रहा है। अभिषेक बच्चन की ये फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म जी5 पर रिलीज हुई है। इस फिल्म के साथ अपने एक बयान को लेकर खूब चर्चा में हैं। अभिषेक बच्चन ने तलाक की उड़ रही अफवाहों के बीच अपनी पत्नी और एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय बच्चन (Aishwarya Rai Bachchan) की जकमर तारीफ की है। अभिषेक बच्चन का बयान आते ही सोशल मीडिया पर छा गया है। तो चलिए जानते हैं अभिषेक बच्चन ने अपनी पत्नी को लेकर क्या बोला है।

अभिषेक बच्चन ने की ऐश्वर्या राय बच्चन की तारीफ

अभिषेक बच्चन ने हाल ही में पत्नी ऐश्वर्या राय बच्चन की तारीफों के पुल बांधे। उन्होंने अपनी बेटी आराध्या (Aaradhya) की परवरिश को लेकर ऐश्वर्या राय जमकर तारीफ की। एक इंटरव्यू में अभिषेक ने कहा कि ऐश्वर्या राय ने मां बनने के बाद अपनी जिंदगी का ज्यादातर समय बेटी को दिया कर दिया, जिसकी वजह से आराध्या इतनी समझदार और अच्छी इंसान बन रही है। अभिषेक ने ये भी बताया कि उन्हें काम के लिए बाहर रहना पड़ता है, लेकिन ऐश्वर्या ने घर और बेटी की जिम्मेदारी को बखूबी संभाला है। अभिषेक बच्चन के इस बयान को लेकर खूब चर्चा हो रही है। इस इंटरव्यू ने एक बार फिर साबित कर दिया कि बच्चन परिवार न सिर्फ पर्दे पर बल्कि असल जिंदगी में भी एक-दूसरे का कितना ख्याल रखता है।

तलाक की उड़ी थी अफवाह

कुछ समय पहले अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय बच्चन के तलाक की कई खबरें सामने आई थीं। लेकिन दोनों कई बार साथ नजर आकर इन सभी खबरों को फर्जी साबित कर दिया। ऐश्वर्या राय बच्चन को लेकर दिए गए अभिषेक बच्चन के बयान पर आपकी क्या राय है, कमेंट करके हमें जरूर बताएं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बॉलीवुड (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

Abhay author

अभय, अप्रैल 2024 से टाइम्स नाउ नवभारत (Timesnowhindi.com) में चीफ कॉपी एडिटर के तौर पर काम कर रहे हैं। इससे पहले वे बॉलीवुड लाइफ और इनशॉर्ट्स में सब-ए...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited