Mirzapur-The Movie में हुई 'कमपाउंडर' की एंट्री, अभिषेक बनर्जी एक बार फिर से काटेंगे भौकाल

Image Source: Mirzapur Amazon Prime
Mirzapur- The Movie : फैंस की फेवरेट सीरीज मिर्जापुर पर अब फिल्म बनने जा रही है। यह खबर किसी खुशी से कम नहीं है। सीरीज के 3 सीजन के बाद अब पुरी तरह से यह फिल्म बनकर तैयार होगी। मेकर्स ने फिल्म की घोषणा कर दी है। साथ ही यह भी बता दिया कि इसमें कौन-कौन से कलाकार नजर आएंगे। लोगों को उम्मीद है कि फर्स्ट सीजन से लेकर तीसरे सीजन तक के सभी स्टार्स फिल्म का हिस्सा बनेंगे। अब खबर सामने आई है कि अभिषेक बनर्जी जो शो में 'कमपाउंडर' बने थे, एक बार फिर से लौट रहे हैं।
हाल ही में एक फैन से बातचीत के दौरान अभिषेक बनर्जी( Abhishek Bannrjee) ने बताया कि वह फिर से मिर्ज़ापुर की दुनिया का हिस्सा बनने जा रहे हैं। इस बार यह कहानी डिजिटल प्लेटफॉर्म से आगे बढ़कर बड़े पर्दे पर फिल्म के रूप में दिखाई जाएगी। यह खबर सुनते ही उनके चाहने वालों में खुशी की लहर दौड़ गई, क्योंकि वे लंबे समय से कंपाउंडर को वापस देखने का इंतजार कर रहे थे।
प्रोडक्शन से जुड़े सूत्र ने भी इसकी पुष्टि की और बताया, “अभिषेक बनर्जी कंपाउंडर के रोल में वापसी कर रहे हैं। अनाउंसमेंट टीजर में उन्हें बाकी कलाकारों के साथ दिखाया गया था। दर्शकों के लिए उन्हें दोबारा मुन्ना भैया के साथ देखना बेहद रोमांचक होगा। दोनों का रिश्ता हमेशा सीरीज का सबसे दिलचस्प हिस्सा रहा है और अब यह फिल्म और भी दमदार ड्रामा और टकराव लेकर आएगी।”
फिल्म से जुड़ी लेटेस्ट अपडेट के अनुसार, "मिर्ज़ापुर: द फ़िल्म" की शूटिंग अगले हफ़्ते मुंबई फिल्म सिटी में शुरू होगी। सबसे पहले पंकज त्रिपाठी( Pankaj Tripathi) (कालीन भैया) और अभिषेक बनर्जी ( Abhishek Bannerjee) (कंपाउंडर) कैमरे के सामने आएंगे। वहीं, अली फ़जल और श्वेता त्रिपाठी शर्मा भी सितंबर के आखिर तक टीम से जुड़ जाएंगे।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बॉलीवुड (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
अर्चना वशिष्ठ पिछले तीन साल से मीडिया इंडस्ट्री का हिस्सा है। जिसमें से ज्यादातर समय मनोरंजन की दुनिया की खबरों को दिया है। अर्चना हरियाणा की रहने वाल...और देखें

ऐश्वर्या राय बच्चन के पक्ष में आया दिल्ली हाई कोर्ट का फैसला, निजी जानकारी और नाम के इस्तेमाल पर लगाई रोक

'उसने मेरी स्लीव्स खींची...'- बेबिका धुर्वे ने अभिषेक मल्हान पर लगाए संगीन आरोप! एल्विश यादव के लिए कही ये बात

नीली साड़ी में हुस्न परी लगीं रिंकू घोष, खिड़की पर बैठकर आशिक किए घायल

Bigg Boss 19: तान्या मित्तल ने अमाल मलिक के कानों में भरी विद्रोह की चिंगारी, अब घर में मचेगा संग्राम

Saiyaara OTT Release: जानिए कब और कहां देख पाएंगे अहान पांडे और अनीत पड्डा की फिल्म, इस दिन होगी रिलीज
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited