Adah Sharma ने शुरू की फिल्म Bastar: The Naxal Story की शूटिंग, अब कमांडो बनकर पर्दे पर मचाएंगी तबाही

अदा शर्मा ने शुरू की 'बस्तर' की शूटिंग
Adah Sharma Starts Film Bastar Shooting: बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस अदा शर्मा ने अपनी फिल्म 'द केरल स्टोरी' से लोगों का खूब दिल जीता था। उनकी इस मूवी ने बॉक्स ऑफिस पर तो ताबड़तोड़ कमाई की ही थी, साथ ही दर्शकों पर भी जबरदस्त छाप छोड़ी थी। 'द केरल स्टोरी' के बाद अब अदा शर्मा (Adah Sharma) एक और फिल्म से तबाही मचाने के लिए तैयार हैं। दरअसल, एक्ट्रेस जल्द ही 'बस्तर: द नक्सल स्टोरी' (Bastar: The Naxal Story) फिल्म में नजर आने वाली हैं जो नक्सलियों से जुड़ी होगी।
यह भी पढ़ें: Yaariyan 2 Box Office Prediction Day 1: पहले दिन ही औंधे मुंह गिरेगी 'यारियां 2', दर्शकों से नहीं मिल रहा भाव!
अदा शर्मा (Adah Sharma) ने अपनी अपकमिंग फिल्म 'बस्तर: द नक्सल स्टोरी' (Bastar: The Naxal Story) की शूटिंग भी शुरू कर दी है, जिससे जुड़ा फर्स्ट लुक भी एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर शेयर किया है। अदा शर्मा ने इस तस्वीर को साझा करते हुए लिखा, "'बस्तर- द नक्सल स्टोरी।' 'द केरल स्टोरी के मेकर्स की ओर से फिल्म।' जितना प्यार आप लोगों शालिनी उन्नीकृष्णन के तौर पर मेरी परफॉर्मेंस को दिया था, उम्मीद करती हूं कि उनता ही प्यार आप लोग बस्तर की नीरजा माधवन को भी दोगे। शूटिंग आज शुरू हो चुकी है। सर ने मुझे सख्त हिदायत दी है कि अगले 3 महीने तक हंसना बिल्कुल मना है।"
अदा शर्मा (Adah Sharma) का 'बस्तर: द नक्सल स्टोरी' (Bastar: The Naxal Story) से जुड़ा लुक देखकर कहा जा सकता है कि मूवी में एक्ट्रेस कमांडो की भूमिका अदा करने वाली हैं। उनका बेबाक लुक फैंस को भी खूब पसंद आ रहा है। अदा शर्मा की अपकमिंग फिल्म को लेकर फैंस में अभी से ही एक्साइटमेंट देखने को मिल रही है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म साल 2024 तक रिलीज हो सकती है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बॉलीवुड (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
आशना मलिक बीते छह सालों से मीडिया इंडस्ट्री में काम कर रही हैं। वह दिल्ली की रहने वाली हैं और दिल्ली विश्वविद्यालय के अदिति महाविद्यालय से उन्होंने हि...और देखें

ऐश्वर्या राय बच्चन के पक्ष में आया दिल्ली हाई कोर्ट का फैसला, निजी जानकारी और नाम के इस्तेमाल पर लगाई रोक

'उसने मेरी स्लीव्स खींची...'- बेबिका धुर्वे ने अभिषेक मल्हान पर लगाए संगीन आरोप! एल्विश यादव के लिए कही ये बात

नीली साड़ी में हुस्न परी लगीं रिंकू घोष, खिड़की पर बैठकर आशिक किए घायल

Bigg Boss 19: तान्या मित्तल ने अमाल मलिक के कानों में भरी विद्रोह की चिंगारी, अब घर में मचेगा संग्राम

Saiyaara OTT Release: जानिए कब और कहां देख पाएंगे अहान पांडे और अनीत पड्डा की फिल्म, इस दिन होगी रिलीज
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited