Adipurush Trailer: प्रभास -कृति की फिल्म के ट्रेलर डेट का हुआ ऐलान, 70 देशों में होगा ग्रैंड लॉन्च

adipurush trailer (credit pic: instagram)
Adipurush Trailer: आदिपुरुष को लेकर सोशल मीडिया पर जबरदस्त बज बना हुआ है। इस फिल्म में प्रभास (Prabhas), कृति सेनन (Kriti Sanon) और सैफ अली खान (Saif Ali Khan) लीड रोल में है। प्रभास और कृति की जोड़ी को बड़े पर्दे पर साथ में देखने के लिए फैंस काफी एक्साइटेड है। इस फिल्म के ट्रेलर का रिलीज होने का इंतजार दर्शक बेसब्री से कर रहे हैं। प्रभास ने दर्शकों की एक्साइटमेंट को कम करते हुए फिल्म के ट्रेलर के रिलीज डेट का ऐलान कर दिया है। प्रभास और कृति की फिल्म का ट्रेलर 9 मई को रिलीज किया जाएगा।
आदिपुरुष साल 2023 की सबसे बड़ी फिल्मों में से एक है। फिल्म का ट्रेलर सिर्फ भारत में ही नहीं यूएसए, कनाडा, मिडिल ईस्ट, सिंगापुर समेत अलग-अलग देशों में रिलीज किया जाएगा। इस फिल्म को ओम राउत ने डायरेक्ट किया है। फिल्म में भगवान राम और सीता की कहानी को दिखाया गया है।
प्रभास ने अनाउंस की आदिपुरुष की रिलीज डेट
फिल्म में प्रभास भगवान राम, कृति सेनन मां सीता और सैफ अली खान रावण की भूमिका में दिखाई देंगे। फिल्म के ट्रेलर को ग्लोबली रिलीज किया जाएगा। फिल्म को भारत ही नहीं बल्कि 70 देशों में एक साथ लॉन्च किया जाएगा। प्रभास की फिल्म को लेकर विवाद जा रही है। कभी रावण के पोस्टर को लेकर तो कभी हनुमान के पोस्टर पर भड़के लोग। इसके अलावा फिल्म के वीएफएक्स को लेकर भी जमकर बवाल मचा था।
हनुमान जयंती पर मेकर्स ने हनुमान का पोस्टर शेयर किया था। इस पोस्टर को देखने के बाद कई जगह पर शिकायत दर्ज हुई थी। मेकर्स ने सीता नवमी के मौके पर कृति सेनन का नया पोस्टर शेयर किया था। पोस्टर में सीता की सादगी ने जीता लोगों का दिल। ओम राउत की ये फिल्म शुरुआत से ही चर्चा में है। ये फिल्म 16 जून 2023 को सिनेमाघरों में दस्तक देगी।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बॉलीवुड (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
मेरा नाम प्रियंका झा है। मैं टाइम्स नाऊ नवभारत में बतौर सीनियर कॉपी राइटर साल 2022 से जुड़ी हुई हूं। मीडिया में मुझे काम करने का 4 साल से ज्यादा का अन...और देखें

ऐश्वर्या राय बच्चन के पक्ष में आया दिल्ली हाई कोर्ट का फैसला, निजी जानकारी और नाम के इस्तेमाल पर लगाई रोक

'उसने मेरी स्लीव्स खींची...'- बेबिका धुर्वे ने अभिषेक मल्हान पर लगाए संगीन आरोप! एल्विश यादव के लिए कही ये बात

नीली साड़ी में हुस्न परी लगीं रिंकू घोष, खिड़की पर बैठकर आशिक किए घायल

Bigg Boss 19: तान्या मित्तल ने अमाल मलिक के कानों में भरी विद्रोह की चिंगारी, अब घर में मचेगा संग्राम

Saiyaara OTT Release: जानिए कब और कहां देख पाएंगे अहान पांडे और अनीत पड्डा की फिल्म, इस दिन होगी रिलीज
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited