हीरामंडी की अपार सफलता के बाद भी काम के लिए भटक रही है अदिति राव हैदरी, फराह खान को बताया 'सूखा पड़ गया'

Aditi Rao Hydari Did'nt Find Work
Aditi Rao Hydari Did'nt Find Work: बॉलीवुड अभिनेत्री अदिति राव हैदरी( Aditi Rao Hydari) अपनी खूबसूरती के लिए जानी जाती है। वेब सीरीज हीरामंडी( Heeramandi) में जब वह बिब्बो जान बनी थी तब हर कोई उनका दीवाना हो गया था। इस वेब सीरीज से अदिति राव हैदरी को अपार सफलता भी मिली थी। हर जगह उनके काम की पहचान हुई थी। लेकिन ऐसा लग रहा है कि हीरामंडी की सफलता के बाद भी वह अच्छे काम कर लिए तरस रहीं हैं। हाल ही में फराह खान( Farah Khan) के ब्लॉग में अदिति ने बताया कि उन्हें काम नहीं मिल रहा है।
अदिति राव हैदरी ( Aditi Rao Hydari) हाल ही में फराह खान( Farah Khan) के साथ ब्लॉग में नजर आई। फराह खान के साथ अदिति राव हैदरी ने अपने करियर को लेकर खुलकर बात की। संजय लीला भंसाली के साथ अदिति राव हैदरी की वेब सीरीज हीरामंडी ने खूब सुर्खियां बटौरी थी। उनकी गजगामिनी वॉक काफी फेमस हुई थी, हालांकि अदिति ने बताया कि हीरामंडी के बाद उनके पास काम का आकाल पड़ गया है। उन्हें लगा था कि इतना फेमस होने के बाद खूब काम मिलेगा, लेकिन ऐसा नहीं हुआ मेरे पास कोई अच्छा काम नहीं आया। हीरामंडी के बाद वह काम के लिए तरस रही हैं तभी फराह खान ने मजाक में कहा कि इसलिए तुमने शादी कर ली।
अदिति राव हैदरी ( Aditi Rao Hydari) ने बताया कि उन्होंने सिद्धार्थ से शादी के लिए एक सेकेंड भी नहीं सोचना पड़ा मैंने तभी शादी के लिए हाँ कर दी। उन्होंने आगे बताया कि वास्तव में! नहीं, गंभीरता से हमें इसे अलग-अलग समय पर करना पड़ा ताकि हम काम से वापस आ सकें, शादी कर सकें और फिर काम पर वापस जा सकें। लेकिन शादी बहुत मज़ेदार रही।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बॉलीवुड (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
अर्चना वशिष्ठ पिछले तीन साल से मीडिया इंडस्ट्री का हिस्सा है। जिसमें से ज्यादातर समय मनोरंजन की दुनिया की खबरों को दिया है। अर्चना हरियाणा की रहने वाल...और देखें

शाहिद कपूर-रश्मिका मंदाना ने शुरू की Cocktail 2 की शूटिंग, सेट से शेयर की धांसू तस्वीरें

Rise and Fall: अशनीर ग्रोवर के शो में फ्रस्ट्रेट हुए पवन सिंह, कहा- 'मुझे यहां से आजाद करो...'

अजय देवगन-काजोल ने बेटे के 15वें बर्थडे पर लुटाया प्यार, कूल अंदाज में युग को किया विश

सोनाक्षी सिन्हा की 'निशांची' का पोस्टर देख सलमान खान भी हुए हैरान, पार्टी से वायरल हुआ वीडियो

Bigg Boss 19: तान्या मित्तल की दोस्ती पर हुआ नीलम गिरी को शक, अक्षय कुमार के सामने बोली- ये मुझे धोखा देगी...
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited