कार्तिक आर्यन के बाद सिद्धार्थ मल्होत्रा संग बनेगी Sreeleela की जोड़ी, 'ड्रीम गर्ल' डायरेक्टर ने किया कमाल

Sreeleela to Star with Sidharth Malhotra
Sreeleela to Star in Sidharth Malhotra's Next: साउथ फिल्म इंडस्ट्री में मौजूद कई हसीनाएं अब धीरे-धीरे बॉलीवुड की दुनिया में अपने कदम जमा रही हैं। पूजा हेगड़े से लेकर रश्मिका मंदाना सहित कई साउथ एक्ट्रेसेस बॉलीवुड की फिल्में कर लोगों के बीच अपनी पहचान बना चुकी हैं। अब इस लिस्ट में साउथ की खूबसूरत एक्ट्रेस श्रीलीला का नाम भी जुड़ गया है। इन दिनों श्रीलीला (Sreeleela) को अभिनेता कार्तिक आर्यन की रोमांटिक मूवी की शूटिंग करते हुए देखा जा रहा है। ऐसे में अब जो रिपोर्ट्स सामने आई हैं उनके मुताबिक श्रीलीला को कार्तिक आर्यन के बाद बॉलीवुड एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा (Sidharth Malhotra) की नेक्स्ट मूवी भी मिल गई है।
श्रीलीला के हाथ लगी सिद्धार्थ मल्होत्रा की नेक्स्ट
न्यूज18 की लेटेस्ट रिपोर्ट के मुताबिक श्रीलीला अब सिद्धार्थ मल्होत्रा के अपोजिट नजर आएंगी। इस मूवी का निर्देशन राज शांडिल्य द्वारा किया जाएगा। राज शांडिल्य को उनकी सुपरहिट फ्रेंचाइजी 'ड्रीम गर्ल' का निर्देशन करने के लिए जाना जाता है। हालांकि सिद्धार्थ मल्होत्रा, श्रीलीला और राज शांडिल्य की ओर अभी तक कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। उम्मीद की जा रही है कि मेकर्स जल्द ही सिद्धार्थ मल्होत्रा के अपोजिट श्रीलीला की कास्टिंग की बड़ी घोषणा कर सकते हैं।
वर्कफ्रंट की बात करें तो श्रीलीला को आने वाले दिनों में कार्तिक आर्यन संग अनुराग बसु के निर्देशन में बन रही रोमांटिक-ड्रामा में देखा जाएगा। काफी दिनों पहले मेकर्स ने इस फिल्म का शानदार टीजर भी जारी किया था, जिसमें श्रीलीला और कार्तिक आर्यन की झलक देखने को मिली थी। वहीं दूसरी ओर सिद्धार्थ मल्होत्रा इन दिनों जान्हवी कपूर के साथ फिल्म 'परम सुंदरी' की शूटिंग में व्यस्त हैं। इस फिल्म का निर्देशन तुषार जलोटा कर रहे हैं
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बॉलीवुड (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
मैं ललित कुमार, बीते दो सालों से टाइम्स नाउ नवभारत से जुदा हुआ हूं। मैं यहां पर वरिष्ठ विशेष संवाददाता (SENIOR SPECIAL CORRESPONDENT) के पद पर काम कर ...और देखें

ऐश्वर्या राय बच्चन के पक्ष में आया दिल्ली हाई कोर्ट का फैसला, निजी जानकारी और नाम के इस्तेमाल पर लगाई रोक

'उसने मेरी स्लीव्स खींची...'- बेबिका धुर्वे ने अभिषेक मल्हान पर लगाए संगीन आरोप! एल्विश यादव के लिए कही ये बात

नीली साड़ी में हुस्न परी लगीं रिंकू घोष, खिड़की पर बैठकर आशिक किए घायल

Bigg Boss 19: तान्या मित्तल ने अमाल मलिक के कानों में भरी विद्रोह की चिंगारी, अब घर में मचेगा संग्राम

Saiyaara OTT Release: जानिए कब और कहां देख पाएंगे अहान पांडे और अनीत पड्डा की फिल्म, इस दिन होगी रिलीज
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited